रायपुर : लेखा अधिकारी के 21 से 28 फरवरी को होने वाली परीक्षा के पूर्व ही प्रश्रपत्र लीक करने के मामले में पुलिस ने विभाग के ही 2 अधिकारी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया गीतादेव सोनी अपर संचालक संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन इंद्रावती भवन नया रायपुर ने कल रात शिकायत दर्ज कराया कि घटना दिनांक 24 फरवरी के 9.50 बजे से 10.10 बजे के मध्य घटना स्थल जेएन पाण्डे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आरोपी जितेन्द्र सिंह ठाकुर पिता आरएस ठाकुर निवासी अवधपुरी भाठागांव पुरानीबस्ती जो कि संचालनालय में डायरेक्टर के स्टेनों के रूप में कार्यरत है तथा आरोपी लखन लाल गौड़ पिता रामदयाल गौड़ निवासी रामसागरपारा गंज जो कि सहायक आंतरिक परीक्षा अधिकारी हैंतथा एक अन्य आरोपी हनीष पांडे पिता स्व. सेवकराम पांडे निवासी रायपुरा डीडी नगर ने मिलकर 21 से 28 फरवरी के मध्य आयोजित लेखा प्रशिक्षण परीक्षा का प्रश्र पत्र जो कि 24 फरवरी को होना था, लीक कर दिया था। इसकी जानकारी मिलने पर विभाग की ओर से 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी थी। प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में अब दो अधिकारियों के साथ ही एक अन्य आरोपी जिसे परीक्षार्थी बताया जा रहा है, गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 9,10, छत्तीसगढ़ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2008 अनुचित साधनों का निवारण के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
Please comment