छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर ; सोनी मैक्स पर सैफ अली खान बिखेरेंगे खाने की खुशबू

रायपुर :  ऐसी फिल्में कम ही बनी हैं जिनमें पिता-पुत्र के दिल छू जाने वाले रिश्तों की कहानी बड़ी खूबी के साथ कही गई हो. सोनी पिक्चर्स नेटवक्र्स का हिंदी फिल्मों का प्रमुख चैनल सोनी मैक्स अपने दर्शकों के लिए पेश कर रहा है सब तरह के तनाव दूर कर देने वाली शानदार फिल्म ‘शॅफ’ का वल्र्ड टेलीविजन प्रीमियर जिसमें पिता-पुत्र के बीच संबंधों की कोमल कड़ी बड़ी मधुरता के साथ गूंथी गई है. यह फिल्म 16 फरवरी की रात 8.00 बजे से केवल सोनी मैक्स पर दिखाई जाएगी. इसमें सैफ अली खान और स्वर कांबले की अभिनय कला आपको मुग्ध कर देगी. किस खूबी के साथ एक पिता अपने बेटे की जिंदगी में भोजन के पैशन को जगाने में सफल हो पाता है, यह देख कर आपका दिल भर आएगा.
शॅफ’ का निदेंशन किया है राजा कृष्ण मेनन ने. यह हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘शॅफ’ का ऑफिशियल रिमेक है. सैफ अली खान ने नामी शॅफ रोशन कालरा की भूूमिका की है जिसकी न्यूयॉर्क में एक बड़े रेस्टरां में चल रही नौकरी छूट जाती है.  खाली बैठे रहने के दौरान वह अपने बेटे अरमान (स्वर कांबले) के साथ समय बिताने कोची चला आता है. उसकी अपनी पत्नी राधा मेनन (पद्यप्रिया) के साथ अनबन चल रही है. उसका मजबूरी में घर लौट आना एक बहुत ही सुखद आश्चर्य साबित ह0ता है क्योंकि यहां वह अपने परिवार के साथ कमजोर पड़ता रिश्ते फिर से मजबूत करने में सफल होता है और सबकी जिंदगी सुखद हो जाती है.
कमेंट्स:
सैफ अली खान
मेरे मन में शॅफ्स के लिए हमेशा आदर रहा है. हमारे घर में मेरे पिता शॅफ्स से यह कहना नही भूलते थे कि उन्होंने खाना बढिय़ा बनाया है. लेकिन यह बात तब जरा ज्यादा समझ में आती है जब आपको उनका काम खुद करना पड़ता है. अब यह कनेक्शन और ज्यादा साफ हो गया है. वे भी अपनी तरह के कलाकार ही हैं लेकिन हम उनके काम को अक्सर सामान्य तौर पर ही लेते  हैं. रेस्टरां में लोग म्यूजिक के लिए तो ताली बजाते हैं लेकिन शॅफ के लिए ताली बजाने की बात कितने लोग सोचते हैं ? यह गलत है ना!
देखिये खूबसूरत फिल्म ‘शॅफ’ 16 फरवरी की रात, 8.00 बजे से, सिर्फ सोनी मैक्स पर.
सोनी मैक्स: संक्षिप्त परिचय:
इंडिया का प्रीमियर हिंदी मूवीज चैनल सोनी मैक्स, जिसे सोनी पिक्चर्स टेलीविजन (एस पी टी) का प्रश्रय प्राप्त है, मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का एक हिस्सा है, जो कि भारत के लीडिंग टेलीविजन नेटवक्र्स में गिना जाता है. सोनी मैक्स अपने दर्शकों को बड़ी और बेहतरीन फिल्में तथा विशेष इवेंट्स दिखाता है. नित नया कुछ देना और कुछ अनूठापन प्रदान करना चैनल की खासियत है फिर वह चाहे कंटेंट में हो, इसके मार्केटिंग इनिशिएटिव्स में हो या खुद ब्रैंड में ही हो. सोनी मैक्स और सोनी सिक्स साथ मिल कर दुनिया के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट धमाके क्रिकेट के सबसे भव्य आयोजन द इंडियन प्रीमियर लीग (आई पी एल) के ऑफीशियल ब्रॉडकास्टर्स हैं. मैक्स ने ‘एक्स्ट्रा इनिंग्स’ इनिंग्स’  जैसे कॉन्सेप्ट की शुरूआत की. यह कैप्स्यूल  पूरे परिवार के लिए सीरियस क्रिकेट एक्शन और फन तथा एक्साइटमेंट का अनूठा संगम है. मैक्स के ‘एक्स्ट्रा इनिंग्स’ ने तो भारत में क्रिकेट प्रेजेंटेशन के नियम जैसे बदल ही डाले और इसे सारे परिवार के लिए देखने लायक बना कर व्यूअरशिप के नये रिकॉर्ड बनाए. मैक्स का नाम टेलीविजन पर शानदार और हिट फिल्मों का जैसे पर्याय ही बन गया है. इस चैनल के पास  नयी और पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लगभग सबसे बड़ी लाइब्रेरी है. यह हिंदीभाषी मार्केट्स के लिए मनोरंजन प्रदान करता है. इसकी टैगलाइन है-’दीवाना बना दे’. इस चैनल को हर हफ्ते हिंदीभाषी मार्केट्स के 186 मिलियन से भी ज्यादा दर्शक देखते हैं. और अधिक सूचना के लिए लॉग ऑन कर सकते हैं।.
सोनी पिक्चर्स नेटवक्र्स इंडिया (एस पी एन)
गसोनी पिक्चर्स नेटवक्र्स इंडिया (एस पी एन) सोनी कॉपोंरेशन की सब्सिडियरी है जो सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क ऑफ टेलीविजन चैनल्स को ऑन और ऑपरेट करती है।
एस पी एन में 31 चैनल्स हैं. इनमें शामिल हैं सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट और सेट एच डी) जो कि इंडिया के लीडिंग हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स हैं; मैक्स जो कि इंडिया का प्रीमियर मूवी और स्पेशल इवेंट्स का चैनल है; मैक्स-2, हिंदी मूवीज का दूसरा चैनल जो ग्रेट इंडियन सिनेमा दिखाता है; मैक्स एच डी, हाई डेफीनीशन हिंदी मूवी चैनल जिसमें प्रीमियम क्वालिटी की फिल्में दिखाई जाती हैं;  डब्ल्यू ए एच, हिंदी फिल्मों का एफ टी ए चैनल; एस ए बी और एस ए बी एच डी पारिवारिक कॉमेडी एंटरटेनमेंट के चैनल्स, पी ए एल, हिंदी भाषी ग्रामीण मार्केट्स ( एच एस एम) श्रेणी में अग्रणी जिसमें एस पी एन की लाइब्रेरी में से श्रेष्ठ एंटरटेनमेंट और हिंदी फिल्में दिखाई जाती हैं; पी आई एक्स और पी आई एक्स एच डी, जो इंग्लिश फिल्मों के चैनल्स हैं; एल ई पी एल ई एक्स एच डी जिसमें हॉलीवुड की समीक्षात्मक तौर पर  सराही गई फिल्में दिखाई जाती हैं; ए एक्स एन और ए एक्स एन एच डी जो एक्शन और एडवेंचर ओरिएंटेड इंग्लिश एंटरटेनमेंट के चैनल्स हैं; सोनी बी बी सी अर्थ और सोनी बी बी सी अर्थ एच डी, फैक्चुअल एंटरटेनमेंट के चैनल्स; सोनी ए ए टी एच, मनोरंजन का बांग्ला चैनल; मिक्स, ताजगीभरे हिंदी म्यूजिक का चैनल; आर ओ एक्स एच डी, समसामयिक हिंदी संगीत का चैनल; आर ओ एक्स, एच डी, हिंदी संगीत का चैनल; वाई ए वाई ! बच्चों के लिए मनोरंजन का चैनल; स्पोट्र्स नेटवर्क जिसमें स्पोट्र्स के 11 चैनल्स शामिल हैं: सोनी  सिक्स, सोनी सिक्स एच डी, सोनी ई एस पी एन, सोनी ई एस पी एन एच डीे, सोनी टी ई एन 1, सोनी टी ई एन एच डी, सोनी टी ई एन 2, सोनी टी ई एन 2 एच डी, सोनी टी ई एन 3, सोनी टी ई एन 3 एच डी, सोनी टी ई एन गॉल्फ एच डी, सोनी एल आई वी-डिजिटल एंटरटेनमेंट वीओडी प्लेटफॉर्म, एस पी एन प्र0डक्शंस ज0 कि नेटवर्क का  फिल्म निर्माण विभ्ंााग है, और सोनी पिक्चर्स नेटवक्र्स डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ( एस पी एन डी) जो मल्टीपल कंटेंट डिलीवरी प्लेटफॉम्र्स के जरिये नेटवक्र्स के टेलीविजन चैनल्स को विभीन्न श्रेणियों और भाषाओं में वितरित करता है. भारत में एस पी एन की पहुंच 700 मिलियन से भ्ंाी अधिक दर्शकों तक है और यह 167 देशों में उपलब्ध है। नेटवर्क को वर्कप्लेस के बेजोड़ वर्ककल्चर और एक्सेप्शनल पीपल प्रैक्टिसेज के लिए 2017 के ‘ए ओ एन बैस्ट एंप्लॉयर्स एडीशन के प्रतिष्ठित टाइटल से पुरस्कृत किया गया है.
सोनी पिक्चर्स नेटवक्र्स इंडिया भारत में अपने ऑपरेशंस के 22वें वर्ष में है.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button