रायपुर, :छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा (व्यापमं) द्वारा स्टाफ नर्स भर्ती की परीक्षा आगामी 28 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे तक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं और दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम 4.15 बजे तक संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध व होम्योपैथी (आयुष) तथा संचालनालय कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं अंतर्गत स्टाफ नर्स की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा प्रवेश के पांच संभाग मुख्यालयों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगदलपुर में होगी। प्रवेशपत्र को व्यापमं की वेबसाइट सीजीव्यापमं डॉटचॉइस डॉट जीओवी डॉट इन पर जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्टे्रशन आईडी नंबर के जरिए प्रवेशपत्र को प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा में करीब साढ़े हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
Please comment