बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
रायपुर : हीरोहोण्डा शोरूम का ताला टूटा, नगदी 1 लाख 80 हजार पार
रायपुर : दोंदेखुर्द स्थित हीरो शोरूम का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने नगदी 1 लाख 80 हजार सहित सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विधानसभा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अशोक साहू दोंदेखुर्द का रहने वाला है। प्रार्थी पूर्व सरपंच है। प्रार्थी गांव में ही हीरो होण्डा नाम से शोरूम चलाता है। बताया जाता है कि बीती रात अज्ञात चोर ने प्रार्थी के शोरूम का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखे नगदी 1 लाख 80 हजार सहित सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
बंछोर