वाशिंगटन : चीन, भारत के कारण पेरिस समझौते से पीछे हटा अमेरिका : ट्रंप
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलने के अपने फैसले के लिए भारत और चीन को दोषी ठहराया है। एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि समझौता सही नहीं था क्योंकि अमेरिका को उन राष्ट्रों भुगतान करना होता जिन्हें इसका सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा था। ट्रंप ने पिछले साल जून में पेरिस समझौता से पीछे हटने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इस समझौते से अमेरिका को खरबों डॉलर का बोझ पड़ेगा। नौकरियां खत्म होंगी और तेल, गैस, कोयला एवं निर्माण उद्योगों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि फिर से समझौता करने का विकल्प वह खुला रखेंगे।
एक साल के दौरान करीब 200 देश समझौते से सहमत हुए थे। कंजरवेटिव पोलिटिकल एक्शन कमेटी को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘पेरिस जलवायु समझौते से हम बाहर हुए। यह देश के लिए बहुत बड़ी त्रासदी साबित होती।’ ट्रंप ने तर्क दिया कि चीन और भारत जैसे देशों को पेरिस समझौते से लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर समझौता अमेरिका के लिए उचित नहीं था क्योंकि इससे देश का कारोबार और रोजगार बुरी तरह प्रभावित होता।