शमिता शेट्टी को वेब श्रृंखला में मिल रहा हैं दिलचस्प काम
अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने अपने जन्मदिन के मौके पर कहा कि वेब श्रृंखला में उन्हें कुछ दिलचस्प काम करने को मिल रहे हैं। वेब श्रंृखला ‘यो के हुआ ब्रो’ में नजर आ चुकीं शमिता ने कहा कि भविष्य की उनकी परियोजना वेब श्रृंखला हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘वेब श्रृंखला के बाद अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे यही दिलचस्प परियोजनाएं मिल रही हैं। मुझे लगता है कि मैं वेब श्रृंखला पर ही काम करूंगी, लेकिन अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकती।’’
यह पूछने पर कि क्या वह ‘बिग बॉस सीजन 3’ के साथ जुडऩे के बाद रियलिटी शो का हिस्सा बनना चाहेंगी? इस पर शमिता ने कहा, ‘‘उस जगह से अभी तक मेरे पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है, लेकिन देखते हैं। मैंने कभी ना नहीं कहा है। अगर मेरे पास कुछ नया आता है और मेरे पास समय है तो मैं जरूर करूंगी।’’
शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता ने वर्ष 2000 की फिल्म ‘मोहब्बतें’ के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी, और फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ से उनका गाना ‘शरारा शरारा’ बेहद लोकप्रिय रहा था।
शमिता के पिता सुरेंद्र शेट्टी का वर्ष 2016 में निधन हो गया। वहीं अपने पिता को याद करते हुए शामिता ने कहा, ‘‘जब हम छोटे थे तो वो जन्मदिन पर हमें मंदिर ले जाते थे और रात में परिवार के साथ डिनर करते थे। इस साल मैं अपने डैड को याद कर रही हूं, इसलिए मैं जन्मदिन पर ज्यादा बड़ा जश्न नहीं मना रही हूं।’’