शाहरुख और रणबीर के साथ काम करना चाहती हुं: अविका गौर
टीवी ऐक्ट्रेस अविका कौर टेलिविजन क्षेत्र का एक जाना-माना नाम हैं। आजकल उन्हें कलर्स चैनल पर आ रहे शो लाडो- वीरपूर की मर्दानी में जबरदस्त रोल करते देखा जा सकता है। ऐसे अब तक टीवी पर छाई रहीं अविका को बॉलिवुड में सुपरस्टार शाहरुख खान और रणबीर कपूर के साथ काम करने की ख्वाहिश है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक, अविका मानती हैं कि शाहरुख खान के मिलनसार स्वभाव के चलते उनके साथ काम करने से काफी कुछ सीखने के लिए मिलेगा। वहीं रणबीर कपूर के सरल मगर असरदार ऐक्टिंग अविका को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है। ऐसे अपने शो में अविका फिलहाल अनुष्का नाम का किरदार निभा रही हैं।
असल में आजकल शो में अपनी मरी हुई बहन को न्याय दिलाने के लिए अविका अम्माजी की जगह लेते दिखाई दे रही हैं। जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए हैं। इस बारे में अविका ने कहा, अनुष्का का किरदार शुरू से ही सही के साथ खड़ा दिखाई दिया है। जिसे कानून के ऊपर कोई नहीं दिखाई देता है। मगर जिस तरह से युवराज और उसके परिवार ने उनके परिवार के साथ खिलवाड़ किया उसके बाद अनुष्का ने अपनी आत्मा की ना सुनने का फैसला लिया है। अब वह शैतान को उसी के तरीके से मारने की तैयारी में है। इसलिए अम्मा जी के जाने के बाद उसने अब उनकी गद्दी संभालने के साथ उनके बताए रास्ते पर चलना शुरू कर दिया है।
यहां बता दें कि सीरियल में आए इस रोचक बदलाव को लेकर अविका खासी खुश हैं। दरअसल अब अविका शो में काफी बिंदास और क्रूर नजर आ रही हैं। जो कि उनके मेकअप और स्टाइलिंग के जरिए साफ झलकता है। हालांकि अब देखने वाली है कि दर्शकों को ये नया ट्विस्ट कितना रास आता है।