शिकागो ; मिसौरी के गवर्नर पर मामला दर्ज
शिकागो : अमेरिकी राज्य मिसौरी के गवर्नर पर अपनी पूर्व प्रेमिका की बेहद निजी तस्वीरें उनकी अनुमति के बगैर लेने और निजता का उल्लंघन के आरोप में ब्लैकमेल का मामला दर्ज किया गया है। ‘सेंट लुइस पोस्टडिस्पैच’ समाचार पत्र के अनुसार अपनी पूर्व प्रेमिका को ब्लैकमेल करने के आरोपों के सिलसिले में ग्रैंड जूरी द्वारा गवर्नर एरिक ग्रीटेंस के खिलाफ आपराधिक आरोप जारी करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया और कल उनके खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया। मिडवेस्टर्न राज्य के मुख्य कार्यकारी के तौर पर कार्यभार संभालने से पहले ग्रीटेंस ने वर्ष 2015 में अपने प्रेम संबंध की बात स्वीकार की थी।
ग्रीटेंस ने महिला की बेहद निजी तस्वीरें ली थीं और यह धमकी दी थी कि अगर उसने इस प्रेमसंबंध का खुलासा किया तो वह इन तस्वीरों को सार्वजनिक कर देंगे। हांलाकि उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है। ने भी इस खबर को प्राकशित करते हुए इसे घोर अपराध बताया है। सेंट लुइस के अभियोजन पक्ष के वकील किम्बर्ली गार्डनर ने एक बयान में कहा, ‘जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि सिटी ऑफ सेंट लुइस और हमारे राज्य के लोगों का अपने नेताओं में विश्वास बरकरार रहना आवश्यक है।’ बहरहाल ग्रीटेंस ने कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और उन्होंने इससे पहले एक स्थानीय टेलीविजन चैनल को दिये साक्षात्कार में ब्लैकमेल करने के आरोपों से भी इनकार किया था। उनके वकील ने भी इन आरोपों को ‘निराधार और बेबुनियाद’ बताया है।