10 दरिंदों ने नाबालिग के साथ बारी-बारी किया दुष्कर्म, घर जाने के लिए अपने दोस्त से मांगी थी मदद

झारखंड: (Fourth Eye New) कोरोना वायरस के इस डर और खौफ के माहौल में समाज में छिपे दरिंदे कैसे अपनी हवस की आग बुझाने के लिए हथकंडे अपनाते हैं, इसका ताजा उदाहरण झारखंड में सामने आया, जहां एक नाबालिग ने अपने दोस्त से लॉकडाउन के बाद अपने घर जाने के लिए मदद मांगी थी, लेकिन उसने मदद के नाम पर इस 16 साल की नाबालिग के साथ, न सिर्फ खुद, दुष्कर्म किया बल्कि 9 और दरिंदों ने उसके साथ बारी बारी बलात्कार किया.
मामला झारखंड के दुमका क्षेत्र का है जहां लॉकडाउन के बाद गांव लौट रही इंटर की 16 वर्षीय छात्रा से 10 युवकों ने गैंगरेप किया। यह घटना 24 मार्च को गोपीकांदर के गड़ियापानी जंगल में हुई। गैंगरेप का खुलासा तब हुआ, जब किशोरी ने गोपीकांदर थाना पुलिस को अपना बयान दिया। छात्रा ने बताया कि मदद के लिए बुलाए गए एक दोस्त और उसके दोस्त ने रेप किया, फिर आठ अन्य युवक पहुंचे और गैंगरेप को अंजाम दिया। वह रातभर जंगल में बेहोश पड़ी रही।
किशोरी गोपीकांदर प्रखंड क्षेत्र की रहने वाली है। दुमका शहर के शिवपहाड़ में किराए के मकान में रहकर एसपी कॉलेज से इंटर कर रही है। लॉकडाउन के कारण कॉलेज बंद हो गया था। वाहन भी नहीं चल रहे थे। वह 24 मार्च को अपनी एक सहेली के साथ स्कूटी से निकली। सहेली गोपीकांदर के कारूडीह मोड़ के पास छोड़कर अपने घर पाकुड़ जिला की ओर चली गई।
पुलिस को दिए बयान में किशोरी ने बताया कि कारूडीह पहुंचने से पहले उसने अपने परिजनों को फोन किया था। शाम होने के बाद भी परिजन नहीं पहुंचे तो अपने एक दोस्त विक्की उर्फ प्रसन्नजीत हांसदा को फोन किया। युवक गोपीकांदर प्रखंड के दड़ंगखरौनी का रहने वाला है। वह बाइक लेकर तुरंत कारूडीह मोड़ पहुंच गया। युवक एक दोस्त को भी लेकर पहुंचा था। तीनों एक बाइक से निकले। इस बीच विक्की ने घर जाने के रास्ते की बजाय दूसरे कच्चे रास्ते पर बाइक ले गया।