टाइगर श्राफ की परफेक्ट बॉडी शेप जल जाएंगे आप, दिशा पटानी समेत 12 लाख लोगों ने किया लाइक
मुंबई. (Fourth Eye News) अपनी फिटनेस और फुर्ती के लिए बॉलीवुड में अपना खास मुकाम बनाने वाले टाइगर श्राफ ने अपने इंटाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की ही, इस फोटो में उनकी बॉडी बेहद आर्षक दिख रही है. फोटो में टाइगर श्राफ कहीं आउट डोर खड़े नजर आ रहे हैें. जिससे लगता है कि शायद यह फोटो पुरानी होगी.
जब हम यह खबर लिख रहे हैं, तब से करीब 7 घंटे पहले टाइग श्राफ ने यह फोटो शेयर की है, जिसे अबतक करीब 13 लाख लाइक मिल चुके हैं, जिसमें बागी-3 में उनकी को-स्टार रही दिशा पटानी भी शामिल हैं.
https://www.instagram.com/p/B-qzkCeHH4N/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के खिलाफ एक गाना लांच किया है जिसमें टाइगर श्राफ भी नजर आ रहे हैं.
“मुस्कुराएगा इंडिया”
अक्षय कुमार की पहल पर बने इस वीडियो को सुनकर आपकी आंखें भी भर सकती हैं वीडियो में बारी-बारी से अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, विकी कौशल, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कीर्ति सेनन, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, रकूलप्रीत, शिखर धवन, तापसी पन्नू, आरजे मलिष्का समेत जैकी भगनानी खुद भी दिखाई देते हैं.
ये खबर भी पढ़ें – कोरोना वायरस: अक्षय कुमार ने दान किए 25 करोड़, प्रधानमंत्री मोदी ने किया स्वागत
इस गाने की शुरुआत पीएम मोदी के उस वीडियो मैसेज से होती है जिसमें वो कोरोना से लड़ाई जीतने की बात कर रहे हैं. इसके बाद गाने में संपूर्ण भारत को समाहित करने की कोशिश की गई थी. अभिनेता के गाने पर लिप्सिंग के अलावा बीच-बीच में पूरे देश के विजुअल डाले गए.
इस गाने को लॉन्च करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “यह समय एक साथ खड़े रहने का है. और फिर मुस्कुराएगा इंडिया. इस गाने को अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करें.” इससे पहले गाने के बारे में लिखते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “यह एक ऐसा समय है जब हमारे दिन अनिश्चिताओं से भरे हुए हैं, हमारी जिंदगी थम सी गई है. ऐसे में उम्मीदों का ये गाना रिलीज किया जा रहा है.”