भीषण तूफान से यूपी में 8 साल के बच्चे समेत 13 की मौत

यूपी, एक तरफ देश कोरोनावायरस से जूझ रहा है और दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदाएं भी उसका पीछा नहीं छोड़ रही है. उत्तर और पश्चिम भारत के कई हिस्सों मैं बीती रात भारी बारिश और भीषण तूफान ने गर्मी से राहत तो दी है. लेकिन बारिश से जुड़ी इन घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भीषण तूफान और ओलावृष्टि से भारी तबाही मचाई है. तूफान की वजह से यहां 13 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्नाव में हुई इस घटना को जोड़कर मौत का यह आंकड़ा बढ़कर 13 तक पहुंच चुका है.
जानकारी के अनुसार कन्नौज जिले के तिर्वा तहसील में इस भीषण तूफान से सबसे ज्यादा क्षति हुई है। कन्नौज के एसडीएम ने प्रभावित गावों में पहुंचकर हालात और नुकसान का जायजा लिया। राज्य सरकार ने मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। शनिवार को आए चक्रवाती तूफान में दर्जनों पेड़, बिजली के पोल धराशायी हो गए जबकि मुर्गी फार्म, डेरी फार्म और गैस एजेंसी को भी नुकसान पहुंचा है। बिजली के पोल गिरने से एक दर्जन से ज्यादा गांवों में बिजली बाधित हो गई।
पेड़ की डाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस आपदा में 26 पशुओं की भी मौत हुई है। गांव पहुंचकर सरकारी अधिकारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं। तेज आंधी की वजह से एक जगह ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इससे ट्रैक्टर पर बैठे आठ साल के बच्चे की दबने से मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। ठठिया क्षेत्र में एक व्यक्ति के सिर पर ओला गिरने से उसकी मौत हो गई जबकि दो जगह दीवार गिरने से दो लोगों की जान चली गई।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।