राजस्थान के अलवर में राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर
राजस्थान के अलवर जिले में शुक्रवार की रात को किसान नेता पर हमला हुआ था और उनके काफिले का विरोध किया गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को काले झंडे दिखाने और काफिले पर हमला हमला करने के आरोप में 14 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर पुलिस ने धारा 307, 398,332,53,145,46,47,48, 49,323,41,506 और 427 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप यादव मत्स्य यूनिवर्सिटी का पूर्व छत्रसंघ अध्यक्ष रह चुका है।
भाजपा पर आरोप
हमले के बाद राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर उनकी कार पर हुए हमले के बारे में लिखा, “राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें।” जिसके बाद राजस्थान में विपक्षी दलों ने भाजपा पर हमले का आरोप लगाया।
ये खबर भी पढ़िए- दुर्ग मुक्तिधाम में कोरोना मरीजों के शव की लम्बी कतारे, देखिए वीडियो