मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
मध्यप्रदेश में कुपोषण से लड़ने के लिए 1495 करोड़ का बजट, फिर भी 70 हजार बच्चे गंभीर कुपोषित, अब आएगी नई पोषण नीति

भोपाल : राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग के सर्वे में यह आंकड़ा सामने आया है। कुपोषण से लड़ने के लिए सरकार हर साल बजट बढ़ा रही है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में 1495 करोड़ रुपए बजट रखा गया है। अब सरकार कुपोषण से लड़ने के लिए नई नीति पर काम करेगी। विभाग ने राज्य पोषण नीति 2020 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।
मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस तरह के सर्वे आम तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्यानण मंत्रालय के अधीन संस्था नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे द्वारा किए जाते हैं, लेकिन इस बार प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने सर्वे किया है। इसके अध्ययन के अनुसार करीब 10 लाख बच्चों पर किए गए सर्वे में सामने आया है, अधिकांश क्षेत्रों में गंभीर कुपोषण से प्रभावित बच्चे पाए गए हैं।