Uncategorized

17 कत्ल का आरोपी सीरियल किलर, गदर गैंग का सरगना गिरफ्तार

दिल्ली।  ‘गदर गैंग’ का सरगना नवीन जाट 17 से ज्यादा हत्या का आरोपी है। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने यह बात कबूली है। एसटीएफ और थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गुरुवार देर रात एलजी गोल चक्कर पर उसे गिरफ्तार किया था। सोनीपत निवासी नवीन जाट पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। एसटीएफ के मुताबिक, वह अपने दुश्मनों को डुबाकर मारता है।


21 वर्षीय रोहित का शव 27 जुलाई को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नाले में मिला था। इसके बाद उसके पिता के राजभवन में तहरीर के बाद सात अक्टूबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि नवीन जाट किसी काम से दिल्ली जाने वाला है। इसके बाद एसटीएफ की मेरठ यूनिट और नॉलेज पार्क पुलिस हरकत में आ गई। गुरुवार देर रात एलजी गोल चक्कर पर एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से सूरजपुर की तरफ जाता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पिस्टल, चार कारतूस, मोबाइल, बाइक और 500 रुपये मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button