छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
Breaking: छत्तीसगढ़ में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से मचा हड़कंप, 3 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

रायपुर, (Fourth Eye News) छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है, स्वास्थ्य विभाग के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मरीज आज मिले है । इससे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव्ह मरीजों की संख्या 3 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज एक मरीज रायपुर में और एक मरीज राजनांदगांव में कोरोना पाजिटिव्ह पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके उपचार की सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ।
अब प्रशासन इन मरीजों की हिस्ट्री निकालकर, ये मरीज जिसके संपर्क में आए थे, उन सभी की तलाश करने का प्रयास कर रहा है.