छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी, कांकेर के 81,781 किसानों को मिला लाभ

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए। इस राशि का लाभ छत्तीसगढ़ के 25 लाख से अधिक किसानों को मिला है। कांकेर जिले में 81,781 किसानों को कुल 20.22 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग कांकेर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, कांकेर लोकसभा के पूर्व सांसद मोहन मंडावी, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, सुमित्रा मारकोले, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, जनपद पंचायत कांकेर की अध्यक्ष पूर्णिमा कावड़े, पूर्व अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, जनप्रतिनिधि, सरपंच और बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भरत मटियारा ने कहा कि यह योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसे फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। इसके तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस बार की किस्त में देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के हित में लगातार काम कर रही हैं। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1,000 रुपये मासिक सहायता दी जा रही है, गरीबों के लिए पक्के घर बनाए जा रहे हैं और स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर शौचालय निर्माण हो रहा है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरण पादुका योजना भी फिर से शुरू की गई है।

पूर्व सांसद मोहन मंडावी ने किसानों को बधाई देते हुए खेती के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन जैसे अतिरिक्त व्यवसायों को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसान गांव में ही विवादों का निपटारा करें और कोर्ट-कचहरी से बचें।

कृषि विज्ञान केंद्र में किसान मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने की सलाह दी। प्रतीक स्वरूप 5 किसानों को उड़द बीज, प्रमाण पत्र और मृदा कार्ड प्रदान किए गए। इसके साथ ही एग्रीड्रोन का डेमो भी दिखाया गया।

किसानों ने साझा किए अनुभव

ग्राम हाटकोंगेरा के किसान हेमलाल जैन ने बताया कि उन्हें योजना का लाभ नियमित रूप से मिल रहा है, जिससे वे खाद-बीज खरीदते हैं। ग्राम धनेलीकन्हार के किसान रमेश कुमार साहू ने बताया कि वे इस राशि से दवाइयां और खरपतवारनाशक खरीदते हैं। दोनों किसानों ने सरकार के प्रति आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button