21 may headlines: Amphan Cyclone ने मचाई तबाही और चीन ने दी अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी दूसरी सूर्खियां भी पढें
देश विदेश की वो खबरें जो सुर्खियां बन जाती हैं और उन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, आज यानी 21 मई की सुर्खियां ( 21 may headlines).
1. देश में कोरोना संक्रमण में और तेजी, 1 लाख 12 हजार हुए संक्रमित, 24 घंटे में 5547 लोग संक्रमित
नईदिल्ली, भारत में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, देश में कुल संक्रमितों की संख्या अभ 1 लाख 12 हजार तक पहुंच चुकी है तो वहीं पिछले 24 घंटों में एक बार फिर 5547 नए मामले सामने आए, जिसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2161 नए मामले आए हैं.
2. Cyclone Amphan : बंगाल मची तबाही, 12 की मौत, 5200 मकान क्षतिग्रस्त, उखड़े पेड़
लकाता, बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान एम्फान बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हातिया के बीच कहर बरपाता हुआ तट से टकरा गया । इस दौरान हवा की गति 190 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी। बंगाल में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। चक्रवात की चपेट में आने से 12 की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल हुए हैं । उत्तरी 24 परगना जिले में करीब 5200 घरों को क्षति पहुंची है।
3. 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग आज से शुरू
नईदिल्ली, कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ी ट्रेन सेवाओं को भारतीय रेलवे सिलसिलेवा और चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रही है। देश में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अलावे 1 जून से 200 ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, जिसकी बुकिंग आज 10 बजे से ऑनलाइन शुरू हो रही है ।
4. 62 दिन बाद घरेलु उड़ानें 25 मई से शुरू होंगी
नईदिल्ली, देश में 62 दिनों के बाद 25 मई से घरेलू उड़ानों की शुरुआत होगी । नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा, “घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू होंगी। शुरुआत में कुछ ही उड़ानें संचालित होंगी । हम हालात का जायजा लेंगे। इसके बाद फ्लाइट्स बढ़ाई जा सकती हैं । सभी एयरपोर्ट्स और एयरलाइन कंपनियों को 25 मई से ऑपरेशंस शुरू करने के बारे में बताया जा रहा है।” देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च और घरेलू उड़ानें 25 मार्च से बंद हैं।
विदेशी की सुर्खियां ( 21 may headlines)
5. दुनिया में 24 घंटे में 1 लाख नए कोरोना संक्रममित, करीब 51 लाख तक पहुंचा आंकड़ा
नईदिल्ली, बिना वैक्सीन के कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही दुनिया में अब कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 51 लाख तक पहुंच गया है, पिछले 24 घंटों में दुनिया में करीब एक लाख कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा अमेरिका और ब्राजील दोनों देशों में में 21 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं.
6. अमेरिका ने तइवान की राष्ट्रपति को दी बधाई, चीन ने कहा अंजाम भुगतने तैयार रहे अमेरिका
नईदिल्ली, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मंगलवार को ट्वीट किया कर “ताइवान की राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए डॉ. साई इंग वेन को बधाई दी. उन्होने लिखा कि लोकतंत्र पूरी दुनिया और क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा है. इस पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इससे अमेरिका-चीन के संबंधों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है. चीन ने कहा कि वह इसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करेगा और अमेरिका को इसका अंजाम जरूर भुगतना पड़ेगा.
छत्तीसगढ़ की सुर्खियां (21 may headlines)
7. डोंगरगढ़ के डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर सहित 14 नए संक्रमित
रायपुर, छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं । इनमें राजनांदगांव के डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर भी शामिल है. उसकी वजह से डिप्टी कलेक्टर के साथ-साथ राजनांदगांव के कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य को भी क्वारेंटाइन कर दिए गए हैं। नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में आंकड़ा 114 पहुंच गया है।
8. 19 लाख किसानों के खाते में आज जमा होंगे 15 सौ करोड़ रुपए
रायपुर, कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों को भूपेश सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। प्रदेश के 19 लाख किसानों को गुरुवार से राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल इसकी शुरुआत करेंगे । इसके तहत किसानों के खाते में 15 सौ करोड़ रुपए की पहली किस्त जमा होगी। राज्य सरकार किसानों को चार किस्तों में 57सौ करोड़ रुपए देगी ।
9. शब ए कद्र पर पहली बार मस्जिदें और कब्रिस्तान नहीं खुले, रातभर घरों में इबादत
रायपुर, बरकतों का महीना रमजान अब खत्म होने वाला है। बुधवार को 27वें रोजे की रात शब ए कद्र मनाई गई । लॉकडाउन के चलते शबे कद्र पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पूरी रात अपने घर के भीतर रहकर ही इबादत की । फातिहा भी घरों में ही दिलाई गई । राजधानी के इतिहास में यह पहला मौका था जब शब ए कद्र पर शहरभर की मस्जिदें और कब्रिस्तान सूने रहे।
10 मुंगेली की डिप्टी कलेक्टर रिटायरमेंट तक एक दिन की सैलरी डोनेट करेंगी
मुंगेली, डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल एक दिन की सैलरी दान करेंगी ।उन्होने कहा है कि जब तक वह प्रशासनिक नौकरी करेंगी, यानी रिटायरमेंट तक वो अपनी सैलरी डोनेट करेंगी । इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सचिवालय को पत्र भी लिखा है । इस पत्र में उन्होंने वेतन के अंशदान (एक दिन की सैलरी) हर महीने काटने का आग्रह किया है।
21 may headlines
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।