छत्तीसगढ़
घर में छिपाकर रखे 23.755 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद

जिला आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दरभा ब्लाक के चिंगपाल में दबिश देकर मध्य प्रदेश और ओडिशा निर्मित 23.755 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर आरोपी राजमणी पति बलराम के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जिला आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा अवैध शराब तस्करी की सूचना मिलने पर प्रभारी उपायुक्त आबकारी बस्तर संभाग प्रकाश पाल एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी एलके गायकवाड़ के विशेष मार्गदर्शन में चिंगपाल निवासी राजमणी पति बलराम के घर में छापामार कार्रवाई करते हुए एक गुप्त चैम्बर से मध्यप्रदेश एवं ओडि़सा प्रांत में निर्मित 23.755 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद कर घारा 34(1) (क) 34(2), 36, व 59-क के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।