देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
देशभर से 24 घंटे में मिले कोरोना के 25,404 नए मामले, 339 संक्रमितों की गई जान

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 के कोराेना आंकड़े जारी कर दिए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,404 नए मामले दर्ज किए गए, वहीं 339 संक्रमितों की मौत हो गई। तो 37,127 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए। कोरोना केस में आ रही गिरावट से हालात सामान्य हो रहे हैं। बता दें, केरल में कोरोना के आंकड़े अब भी चिंता जनक हैं।