नारायणपुर : 28 और 29 तारीख को होगा चांदमारी अभ्यास
नारायणपुर : अनुविभागीय दण्डाधिकारी नारायणपुर ने बताया कि कार्यालय 10 वीं बटालियन कंपनी कमांडर सी.ए.एफ. कैम्प आकाबेड़ा एवं कार्यालय कंपनी कमांडर 13 वीं बटालियन (भा./र) छ.ग.स.बल. ‘द’ समवाय कैम्प कड़ेनार जिला नारायणपुर द्वारा 28 और 29 जनवरी को चांमारी अभयास किया जायेगा। 29 जनवरी को दो स्थानों आकाबेड़ा आर कड़ेनार में सवेरे 6 बजे से शाम 4 बजे तक चांदमारी अभ्यास किया जायेगा। 28 जनवरी को सिर्फ कड़ेनार में चांदमारी अभ्यास किया जायेगा। कैम्प आकाबेड़ा और कड़ेनार में चांदमारी अभ्यास के दौरान फायरिंग रेंज में कोई भी ग्रामीण या पालतु मवेशी प्रवेश न करें, इस हेतु चांदमारी स्थल के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देष जारी किए गए हैं। इसके साथ ही फायरिंग रेंज के समीपस्थ गावों में आम जनता को सर्तक करते हुए कोटवार के जरिये मुनादी कराये जाने के निर्देश भी तहसीलदार और सीईओ जनपद पंचायत को दिए गए है।