छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मटिया नाला पर स्टापडेम निर्माण के लिए 3.36 करोड़ की मंजूरी, 50 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जल संसाधन विभाग ने बलौदाबाजार-भाटापरा जिले के कसडोल विकासखंड में मटिया नाला पर स्टापडेम निर्माण के लिए 3 करोड़ 36 लाख 60 हजार रुपए की मंजूरी दी है। इस योजना का उद्देश्य निस्तारी, भूजल संवर्धन और पेयजल आपूर्ति को मजबूत करना है। इसके अलावा, स्थानीय कृषक अपनी स्वंय की पहल से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा भी सुनिश्चित कर पाएंगे।
जल संसाधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन की ओर से यह प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता, महानदी-गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को जारी की गई है ताकि योजना को समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके।




