छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
दंतेवाड़ा के 3 बच्चे जयपुर में करेंगे एमबीबीएस, सीएम की पहल पर जिला प्रशासन ने जमा कराए 1.36 करोड़ रुपए

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल से पहली बार छात्र-छात्राओं को निजी कॉलेज में सरकारी खर्चे पर एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए मदद दी जा रही है। जिसी वजह से दंतेवाड़ा के तीन प्रतिभावान छात्रों का डॉक्टर बनने का सपना अब साकार हो सकेगा।
बालक आवासीय विद्यालय बालूद और कन्या आवासीय विद्यालय कारली के इन तीनों छात्र-छात्राओं को जयपुर के निजी मेडिकल कॉलेज जेएनयू इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एण्ड रिसर्च सेंटर में सरकारी खर्चे पर प्रवेश दिलाया गया है। इनके प्रवेश के लिए एक करोड़ 36 लाख 74 हजार रुपए फीस दंतेवाड़ा के जिला प्रशासन ने जमा कर दी है।




