
बिलासपुर : 35 लोग जहरीली पुटू खाकर सिम्स पहुंचे हैं,अभी वर्तमान में पांच लोगों का उपचार चल रहा है।बारिश शुरू होते ही सावन माह मे पुटू निकलने लगती है और ये सभी के मन को मोह लेने वाली सब्जी है। इसे खाकर लोगों के बीमार होने का सिलसिला शुरू हो गया है, जो अभी भी जारी है। सिम्स में ललिता जांगड़े, राजाराम जांगड़े, दीरधा कोरी, अलमू मनहर, सरीता लहरे, शैलेंद्र जायसवाल, कुमारी मनीषा, निखिल कुमार, आकाश जायसवाल, सलमा श्रीवास, राजाराम, शुभम श्रीवास, मंदीप निर्मलकर, सुशीला निर्मलकर, गायत्री निर्मलकर, विनय कुमार, संगीता पटेल आदि का इलाज किया गया है.
ये खबर भी पढ़े – बिलासपुर : पति ने पत्नी और दो मासूम बच्चों की गला रेत कर की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक 20 से ज्यादा लोगों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। अभी तक कोई भी गंभीर मामला सामने नहीं आया है। डॉक्टरों के अनुसार पुटू खाने के बाद उल्टी व बेहोशी की शिकायत होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचना जरूरी है। देरी करने में गंभीर परिणाम आ सकते हैं।बाजार में मिलने वाला पुटू भी कर रहा बीमार शहरी में पुटू 800 से एक हजार रुपये किलो बिक रहा है.
ये खबर भी पढ़ें – बिलासपुर : 19 साल बाद संयोग, सावन होगा 30 दिन का
ये पुटू भी जहरीला निकल रहा है। यही वजह है सिम्स में करीब 10 मरीज शहरी क्षेत्र के पहुंचे हैं।जहरीले पुटू के सेवन से उल्टी, चक्कर, बेहोशी, पेट दर्द आदि की शिकायत होती है। ऐसा लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। सिम्स में महीने भर में 30 से ज्यादा मामले आए हैं।