Uncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर में 24 घंटे के भीतर 38 प्रकरण दर्ज – मारपीट, धमकी, चोरी, दुर्घटनाएं, अवैध शराब और गांजा तस्करी के मामलों में कार्रवाई तेज

रायपुर पुलिस ने 10 दिसंबर की सुबह जारी प्रेस नोट में बताया कि बीते 24 घंटों में राजधानी व आसपास के थानों में कुल 38 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें मारपीट–धमकी के 14 मामले, चोरी के 2 मामले, लापरवाही से वाहन चलाने के 3 मामले, अवैध शराब बिक्री/परिवहन के 22 मामले और गांजा तस्करी के 2 बड़े मामले शामिल हैं।


1. मारपीट और जान से मारने की धमकी – कुल 14 मामले

सबसे अधिक शिकायतें व्यक्तिगत विवाद, मोहल्ले में विवाद, पानी भरने, पुरानी रंजिश और सामान्य कहासुनी को लेकर मारपीट की रहीं।

महत्वपूर्ण मामले:

तेलीबांधा थाना

  • अनीता अनंत को अज्ञात युवक ने गाली देकर हाथ मुक्का मारकर चोट पहुंचाई। मामला धारा 296, 115-2, 351-2 में दर्ज। PRESS BRIFING MORNING 10-12-2025
  • कृष्णा जगत के साथ बृज के नीचे मारपीट, जान से मारने की धमकी।

आमानाका थाना

  • बृजेश सेन को आरोपियों ने हाथ मुक्का मारकर चोटिल कर दिया।

जर्जरापारा थाना

  • नम्रता फुलझरे पानी भरने की बात पर विवाद में घायल हुईं।

आरंग थाना

  • चावल बेचने को लेकर भोलेश्वर साहू के साथ मारपीट।

नेवरा, मांजरा हसौद, विधान सभा, गोबरानवापारा

  • पुरानी रंजिश और मोहल्ले विवादों को लेकर कई लोग घायल।

2. चोरी के 2 मामले – मोटरसाइकिल और 40,000 नकदी चोरी

आजाद चौक थाना

  • 78 वर्षीय मुरली मनोहर शर्मा की खड़ी मोरिस साइकिल की डिक्की से 40,000 रुपये चोरी। मामला दर्ज।

आरंग थाना

  • हीरो मोटरसाइकिल CG 04 PL 9508 चोरी, कीमत लगभग 50,000 रुपये

3. सड़क दुर्घटना/लापरवाही से वाहन चलाने के 3 मामले

तेलीबांधा थाना

  • तेज रफ्तार कार CG 04 NU 0586 ने कामनी वर्मा को चोट पहुंचाई। धारा 281, 125-A के तहत अपराध दर्ज।

अभनपुर थाना

  • तेज-रफ्तार बाइक से युवक जय कुमार घायल।

4. अवैध शराब के 22 मामले – सबसे बड़ी कार्रवाई

रायपुर पुलिस की विशेष टीमों ने शहर और ग्रामीण इलाकों में 22 अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध शराब बेचने–ढोने वालों को पकड़ा।

मुख्य स्थान: लालपुर, नवापारा, मांजरा हसौद, आरंग, जर्जरापारा

  • कई मामलों में आरोपियों को ठेला में शराब बेचते/ढोते पकड़ा गया।
  • आरंग थाना क्षेत्र में एक केस में 85 पाव देशी शराब, 300 रुपये नगद सहित कुल 8820 रुपये की बरामदगी

5. गांजा तस्करी के दो बड़े मामले – कुल कीमत 8.64 लाख रुपये

उरला थाना – 1.39 किलो गांजा जब्त

  • आरोपी हेमराज राव से 1.390 किलो गांजा, कीमत 69,500 रुपये बरामद।
  • तत्काल गिरफ्तारी कर NDPS एक्ट 20(B) के तहत अपराध दर्ज।

अभनपुर थाना – सबसे बड़ी कार्रवाई

  • एक मारुति जिप्सी और कार से कुल 15 किलो 750 ग्राम गांजा जब्त।
  • कीमत लगभग 7,95,000 रुपये
  • पवन मनहरे और जीतेंद्र धहमजरिया गिरफ्तार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button