
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को मेयर चुनाव के लिए वोटिंग है। इससे पहले आबकारी टीम ने छत्तीसगढ़ में 1.31 करोड़ की शराब पकड़ी है। दुर्ग कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के ग्राम फुण्डा स्थित फॉर्म हाउस में 500 पेटी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 31 लाख 20 हजार रुपए है। इलाके के सांसद विजय बघेल का आरोप है कि घोटाले की शराब को कांग्रेसी चुनाव में खपा रहे हैं।
इससे पहले बलौदाबाजार के सिमगा से 700 पेटी और बेमेतरा में 780 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई थी। इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है।नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इधर, इसी बीच खैरागढ़ में भी बड़ी कार्रवाई की गई। यहां दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर 35 लाख की चांदी की पायल को जब्त किया गया है।