गांजा तस्करी करते 6 आरोपी गिरफ्तार, चार पहिया वाहन सहित लाखों का मादक पदार्थ जब्त
गरियाबंद। मुखबीर से गांजा तस्करी की मिली सूचना पर एक चार वाहन में देवभोग उड़ीसा की ओर से रायपुर की ओर जा रही उसे रोक कर तलाशी लेने पर उड़ीसा निवासी 6 लोगों के पास से 13 किलो गांजा उनके बैग से बरामद हुआ जिसकी कीमत 1 लाख 30 हजार एक चार पहिया गाड़ी 10 लाख व 5 मोबाइल पर 50 हजार कुल 23 लाख रुपया की जब्ती आरोपियों से की गई है 20 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
मादक पदार्थ के परिवहन की सूचना पर थाना प्रभारी निश्चित सचिन सिंह श्याम द्वारा टीम गठित कर घेराबंदी कर टोनी नाला के पास एन एच 130 पर मुखबीर के बताया आर्टिका वाहन को रुकवा कर पूछताछ करने पर गाड़ी में सवार 6 लोग की तलाशी मे दो काले रंग बैग से 13 किलो गांजा कीमत 1 लाख 13 हजार 5 नग मोबाइल कीमती 50 हजार एक सुजुकी आर्टिका कार कीमती 10 लाख रुपए कुल जुमला कीमती 11 लाख 80 हजार रुपए सभी आरोपी निवासी गोमहारीबुडा थाना चांदाहडी जिला नवरंगपुर उड़ीसा के पाये गया सभी को गिरफ्तार कर रायपुर न्यायालय भेजा गया है।