रायपुर अवैध शराब की तस्करी करते पुलिस ने एक कार व स्कूटी सवार को गिरफ्तार कर 66 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त की है। वहीं एक व्यक्ति के पास से 20 पौवा देशी शराब जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्रनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर पवन विहार दुर्गा मंदिर अमलीडीह के पास एक मारुती 800 वाहन क्रमांक सीजी 07-3217 पुरानी कार कार एवं जुपिटर स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एलपी 8623 को रोककर डिक्की की तलाशी लेने पर कार की डिक्की के अंदर दो प्लास्टिक बोरी में चार पेटी रायल स्टेज अंग्रेजी शराब 48 बॉटल व अलग से 3 बॉटल कीमत 51 हजार रुपयें जब्त की है।
वहीं जुपिटर स्कूटी के डिक्की खोलवा चेक करने पर उसमें 15 बॉटल मेकडॉल नंबर वन अंग्रेजी रम शराब कीमत 10 हजार 5 सौ रुपयें को जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुछताछ पर उन्होंने ने अपना नाम विजय सहजवानी पिता आवतराम सहजवानी निवासी पवन विहार दुर्गा मंदिर के पास अमलीडीह एवं राजेश मोटवानी पिता कन्हैयालाल मोटवानी निवासी जनता चर्टर होटल के पास महावीरनगर राजेन्द्रनगर बताया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत कानूनी कार्रवाही कर कार व स्कूटी जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। वहीं धरसींवा पुलिस ने ग्राम मोहंदी में अवैध शराब लेकर जाने की सूचना पर पंचराम वर्मा 60 वर्ष एवं एक अन्य व्यक्ति को पकड़ उनके पास से 20 पौवा अवैध देशी शराब जब्त की है। दोनों आरोपियेां के खिलाफ आबाकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज की गई है।