मध्यप्रदेशसीहोर

75 व्यक्ति रिकवर हुए, कुल रिकवर व्यक्ति की संख्या 9741 जिले में 06 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले

वर्तमान में कोरोना एक्टिव-पॉजीटिव की संख्या 230

सिहोर- पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 06 है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 02 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं जो इंदिरा नगर एवं कस्बा के निवासी हैं। श्यामपुर के मुलानी से एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। बुदनी क्षेत्र से 03 व्यक्ति की रिपोर्ट संक्रमित है जो दीपखेड़ा, पीलीकरार एवं उंचाखेड़ा के निवासी हैं।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 10086 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 230 हैं। आज 75 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 9741 हैं।

कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 115 है । आज 1362 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 237, श्यामपुर से 300, विकासखंड नसरुल्लागंज से 174, आष्टा से 270 एवं बुदनी विकासखंड से 156 तथा इछावर से 225 सेंपल लिये गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 141475 हैं जिनमें से 129826 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 1558 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कुल 1492 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है।

राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button