Uncategorized

एक ही जगह पर पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें और कहीं नहीं पढ़ोगे

 1) कोरबा :  चैन लूटकर फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा : बिते दिनो झाड़ू लगा रही महिला के गले से बाइक सवार दो युवकों ने लगभग डेढ़ तोला सोने का चैन लूटकर भाग निकले थे। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर उनकी खोजबीन कर रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर आरोपी रजनीकांत (32) निवासी इमली छापर तथा गणेश दास मानिकपुरी (28) निवासी कुसमुंडा को शराब दुकान कुसमुंडा से पकड़ लिया। दोनो आरोपियों ने गुनाह स्वीकार किया है।
 
 2)  रायपुर : 32 पाव अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर : कबीरनगर पुलिस ने 32 पाव अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि कल रात पुलिस को सूचना मिली की हीरापुर आरके पार्किंग के पास एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फरीद पिता स्व. हब्दुल हमीद 24 वर्ष बंधवापारा पुरानी बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने प्रार्थी के पास से 32 पाव अंग्रेजी शराब जप्त किए है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
 
 3)  रायपुर :  वाहन पार्किंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े
रायपुर :  दिनदयाल आवास फेस-1 में वाहन पार्किंग करने की बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने काऊंटर मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से प्रार्थी राजेश राय पिता रविंदरनाथ 32 वर्ष निवासी दिनदयाल आवास ने थाने में शिकायत किया कि आरोपी वंश पाठक, बृजेश सिंह एवं लल्लन ने प्रार्थी को वाहन पार्क करने की विवाद के चलते गाली गलौज कर मारपीट किया। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी बृजेश कुमार पिता चंद्रभान सिंह 39 वर्ष निवासी दिनदयाल आवास ने थाने में शिकायत किया कि आरोपी राजेश राय एवं केशरलाल ने प्रार्थी को वाहन पार्क करने की विवाद के चलते गाली गलौज कर मारपीट किया। दोनों पक्षों की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।
 
4 )  रायपुर :  शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर अधेड़ से मारपीट
रायपुर  :  आरडीए कालोनी गार्डन डीपरापारा में अधेड़ से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्रीकांत देशपांडे पिता स्व. डीटी देशपांडे 54 वर्ष आरडीए कालोनी डीपरापारा रायपुरा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी के मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी राम वैष्णव पिता संतोष दास 24 वर्ष प्रार्थी के पास आया और शराब पीने के लिए पैसा मांगा। प्रार्थी द्वारा पैसे नहीं देने पर आरोपी ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323,327 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 5)  रायपुर :  मामूली बात पर युवक से मारपीट
रायपुर :  गंगानगर खमतराई में चार युवकों ने एक युवक के घर जबरन प्रवेश कर मारपीट किए। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष साहू पिता नारायण साहू 26 वर्ष गंगानगर खमतराई का रहने वाला है। बताया जाता है कि 11 मार्च की रात आरोपी गोलू निषाद, लालू डोंगरे, चंद्रशेखर साहू व अन्य प्रार्थी के घर के पास बैठे थे और गुटखा खाते हुए गाली-गलौज कर रहे थे। जिससे प्रार्थी ने मना किया तो आरोपियों ने जबरन प्रार्थी के घर में प्रवेश कर प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452,294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 6)  रायपुर :  युवती से मारपीट, मामला दर्ज
रायपुर  : अशोका इम्प्रेशन में युवती से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया कीर्ति मिश्रा पिता स्व. विजय मिश्रा 23 वर्ष अशोका इम्प्रेशन पंडरी की रहने वाली है। बताया जाता है कि रविवार की रात वहीं रहने वाला आरोपी उदय खांडे ने किसी बात को लेकर प्रार्थिया से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थिया की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
7) रायपुर :  शराब दुकान के काऊंटर से स्केनर डिवाईस पार
रायपुर :  कचना रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान से अज्ञात चोर ने स्केनर मशीन पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अभय सिंह पिता सुरेश सिंह 39 वर्ष अश्वनी नगर पुरानी बस्ती का रहने वाला है। प्रार्थी कचना रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में सेल्समेन है। बताया जाता है कि कल रात अज्ञात चोर ने दुकान के काऊंटर में रखे स्केनर डिवाईस को पार कर दिया। चोरी गए स्केनर डिवाईस की कीमत करीब 44990 रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 8)  कोरबा :  डकैती के आरोप में 5 गिरफ्तार
कोरबा  :  एसईसीएल के मानिकपुर क्षेत्र में स्थित सेंट्रल वर्कशॉप में 10 मार्च की रात 2 बजे कुछ  लोग दीवार फ ांदकर पहुंचे और 35 हजार का 70 मीटर तांबा केबल पार किया था।अंधेरे में सुरक्षा कर्मियों ने उनका पीछा किया तो गिरोह के लोगों द्वारा लगाए गए आवाज में विष्णु व धनसिंह सुनाई दी। मामले में एसईसीएल के सुरक्षा उप निरीक्षक अमृतलाल खरे ने रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस मामले में चोरी का अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी। मामले में पतासाजी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच व मानिकपुर पुलिस की संयुक्त टीम को लगाया गया था। टीम ने जांच करते हुए संदेह के आधार पर सोनपूरी से विष्णू व धनसिंह को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना करना बताया। मामले में डकैती का अपराध होने पर जुर्म दर्ज करते हुए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कोमल साहू, राकेश तंवर व मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।

9)  कोंडागांव :  पत्नी की हत्या कर स्वयं फांसी पर झूला
कोण्डागांव  : विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खल्लारी गांव में पति पत्नी के आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि अपनी पत्नी को मारकर पति पिलसु नेताम ने शव को दफनाने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उसे देख लिया और सरपंच व ग्राम के लोगों ने इसकी सूचना विश्रामपुरी थाना में दी।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों से पूछताछ करने पर बताया गया कि कुछ दिनों से पिलसु नेताम और उसकी पत्नी लक्ष्मीबाई नेताम दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होता था। उसी प्रकार बीती रात को भी विवाद हुआ तो पिलसु ने आक्रोश में आकर कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान भतीजा सुकमन भी था। हत्या के बाद घबराकर शव को दोनों ने गांव से आधा किमी दूर ले जाकर दफनाया। उसके बाद पछतावे में आकर पति ने भी आत्महत्या कर लिया होगा। वहीं भतीजा सुकमन मौके से फरार है।
 
 10)  कोंडागांव :  घरेलू विवाद में युवक ने चाचा को उतारा मौत के घाट
कोण्डागांव  : ग्राम पंचायत भंडारवंडी के आश्रित गांव भेलगांव के निवासी श्ंाकर यादव 32 पिता सुखराम यादव ने अपने चाचा जगदीश यादव 35 वर्ष पिता गट्टीराम यादव की डंडे से चेहरे पर वार कर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी श्ंाकर यादव का मृतक चाचा से अक्सर शराब के नशे में जमीन और पेड़ से इमली तोडऩे को लेकर विवाद होता था। इसी तरह इमली तोडऩे को लेकर विवाद हुआ। आरोपी ने गुस्से में आकर डंडे से मृतक के सिर पर वार किया और फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी फरसगांव पुलिस को दी। पुलिस मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
 
 11 )  जगदलपुर :  अनाचारी को 10 साल का सश्रम कारावास
जगदलपुर :  भानपुरी थाना क्षेत्र में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व गांव के ही युवक ने घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर युवती के साथ बलात्कार किया था। इस मामले में विशेष न्यायाधीश ने दो धाराओं में 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 15 हजार रूपए का जुर्माना किया।
न्यायालयीन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंगारपाल मुंडागुड़ा पारा निवासी 30 वर्षीय लोमेश ने 15 अगस्त 2016 की दोपहर लगभग 2 बजे युवती के घर में घुसकर विवाह करने के लिए बोला। उसके बाद युवती को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। उसी समय पीडि़ता की मां ने धक्का देकर कमरे में पहुंची तो आरोपी फरार हो गया।
भानपुरी पुलिस ने आरोपी को 22 अगस्त 2016 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कियाए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस मामले में विशेष न्यायाधीश निरंजन लाल चौहान ने अभियुक्त लोमेश को धारा 376 के तहत 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 10 हजार रूपए का जुर्माना तथा धारा 450 के अंतर्गत 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 5 हजार रूपए का जुर्माना किया है। दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी। इसके अलावा पीडि़ता को पीडि़त प्रतिकर राशि 10 हजार रूप प्रदान किया जाएगा।
 
 12)  जगदलपुर :  पूर्व रंजिश में पड़ोसी की हत्या
जगदलपुर  :  दरभा के कापानार में पुरानी रंजिश को लेकर ग्रामीण ने दूसरे के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस के मुताबिक कापानार के सोमड़ू उर्फ सुर्रा कवासी मंगलवार की दोपहर गांव में ही घूम रहा था। इसी बीच रास्ते में उसे आरोपी बुधराम कवासी उर्फ मेड़ा मिला। दोनों के आमने-सामने आने के बाद जमीन को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया और आवेश में आकर आरोपी ने पत्थर उठाकर सोमड़ू के सिर पर दे मारा जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल आज का राशिफल (10 मार्च)

"हमारे जीवन में ग्रहों का प्रभाव हमारे हमेशा रहता है, हर दिन बदलते ग्रहों की चाल से कभी दिन अच्छा गुजरता है तो कभी हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी से जानिए कि आज का दिन सभी राशियों के लिए क्या लेकर आया है और आज आपका कैसा रहेगा आपका दिन।"

 

 

मेष राशि

1518395238ries mesh

काफी संघर्ष के बाद आज आपको परेशानियों से कुछ राहत मिलेगी। अब धीरे-धीरे आपका भाग्य साथ देगा। बढ़ते हुए आर्थिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी। महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का दिन है।

वृष राशि

1518395294aurus icon 

अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए फिलहाल आपको स्थाई प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की ही खरीदारी करनी चाहिए। सायंकाल के समय किसी खास मेहमान का आगमन हो सकता है।

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

आज आपका समय तेजी से आगे बढऩे का है। आपकी अप्रत्याशित उन्नति को देखकर सभी हैरान होंगे। स्वयं आपकी नजर भी अपनी उपलब्धियों पर लग सकती है। प्रगति की इस गति को स्थायी रखना आपका प्रमुख कार्य होना चाहिए।

कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

आज का दिन किसी बहन भाई की चिन्ता टहल सेवा में व्यतीत होगा। यदि सबकी सहमति हो जाए तो कहीं स्थान परिवर्तन का विचार बनाएं।

सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1) कारोबार की चिन्ता विशेष रूप से परेशान करेगी क्योंकि पिछले काफी दिनों से व्यवसाय नियमिति नहीं है। अस्थिरता आपका पीछा नहीं छोड़ रही है। आलस्य व आराम को त्यागना पड़ेगा।

राशिफल और धार्मिक अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें https://www.facebook.com/4rtheyenews/

कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

  आज आप अकारण ही चिन्तित और परेशान रहेंगे। सामाजिक और व्यवसायिक क्षेत्र में विरोधियों की भीड़ आपके सामने खड़ी हो सकती है। आप अपने साहस और बुद्धिमानी से ही इन लोगों को पराजित कर सकते हैं।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

अकस्मात मंगलमय समाचार मिलेगा। कार्य-व्यवसाय के क्षेत्र में आए तनाव अपने ऊपर हावी न होने दें। बनते-बिगड़ते परिवेश में नवीन योजना सफल होगी। पुराने झगड़े झंझटों से छुटकारा प्राप्त कर लेंगे।

वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

  ऐसी कोई भी चीज न खरीदें जो जल्दी खराब होने वाली हो। कम दामों के लालच में कोई घटिया चीज न खरीदें। बाद में अपनी खरीदारी पर पछतावा हो सकता है।

धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

आज आपको किसी नए संपर्क से लाभ मिलेगा। अतीत के संदर्भ में अनुसंधान का फायदा भी मिल सकता है। रुका हुआ धन कठिनाई से मिलेगा, रोजमर्रा के कामों में कोताही न बरतें।

मकर राशि

1518396612akar Rashi no watermark

आज सामाजिक, धार्मिक कामों में भाग लेते रहने के कारण आपका सम्मान बढ़ेगा। ग्रह चाल भाग्य के विकास में सहायक हैं। क्रय-विक्रय के व्यवसाय में लाभ होगा। शुभ समाचार भी दिन भर प्राप्त होते रहेंगे।

कुंभ राशि

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

उच्चाधिकारियों से घनिष्टता के कारण लाभ उठाने का सुअवसर आज दिन भर बना रहेगा। आयात निर्यात के व्यवसाय आरंभ का निर्णय भी आज हो सकता है। समय के सदुपयोग से आपका सितारा बुलंद होगा।

मीन राशि

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

  विवादास्पद प्रकरण समाप्त होंगे। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। किसी को आज रुपया उधार न दें वापस मिलने में कठिनाई आएगी।
 

नोट – 'आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके गुरूजी को आप अपनी समस्या भी बता सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

1)  रायपुर :  2 स्थायी वारंटी सहित 9 नक्सली गिरफ्तार
रायपुर : छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर 2 स्थायी वारंटी सहित 9 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं।बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज एवं एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि थाना कुकानार क्षेत्रान्तर्गत नक्सली अपराधों में संलिप्त मडक़म दुगेल, मडक़ामी हांदा (ग्राम कमेटी सदस्य, स्थायी वारंटी), पोडिय़ामी भीमा (पंचायत कमेटी सदस्य, स्थायी वारंटी, सोड़ी लच्छू (मिलिशिया डिप्टी कमांडर), कट्टम बुधरा (मिलिशिया सदस्य), माड़वी मंगा (जीआरडी मिलिशिया सदस्य), कलमू भीमा पिता कलमू वागा उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया साकिन अरलमपल्ली थाना पोलमपल्ली, जिला सुकमा। (डीएकेएमएस सदस्य), सोढ़ी मासा (डीएकेएमएस सदस्य, सोढ़ी अर्जुन (डीएकेएमएस सदस्य)नक्सली आरोपियों को जिला बल, सीआरपीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण,  लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सडक़ काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।
 
 2) रायपुर :  बुजुर्ग के खाते से 50 हजार पार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर :  अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर बुजुर्ग से एटीएम कार्ड का नंबर लेकर उसके खाते से 50 हजार रूपए आहरण कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी मके अनुसार प्रार्थी गंभीर दास कौशले पिता स्व. रामसिंह कौशले 70 वर्ष कटोरातालाब का रहने वाला है। बताया जाता है कि शुक्रवार 23 फरवरी के सुबह करीब साढ़े 10 बजे प्रार्थी के पास अज्ञात मोबाईल नंबर 87096-67537 से कॉल आया। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सुबोध पाटिल बताया और अपने आप को बैंक कर्मचारी बताया। आरोपी ने प्रार्थी से कहा कि आपका बैंक खाता आधार कार्ड से जोडऩा है इसके लिए अपना एटीएम कार्ड का नंबर व आधार कार्ड का नंबर दो। जिससे प्रार्थी आरोपी के बातों में आ गया और अपना आधार कार्ड व एटीएम कार्ड का नंबर दे दिया। जिसके बाद आरोपी ने 2 बार में प्रार्थी के खाते से 50 हजार रूपए निकाल लिया।  प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
 
 3) रायपुर : एटीएम कार्ड बदलकर अधेड़ के खाते से निकाले 80 हजार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर : अज्ञात दो व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर अधोड़ के खाते से 80 हजार रूपए आहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।मौदहापारा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी योगेश्वर राव पिता स्व. सिम्हाद्री 55 वर्ष पेंशनबाड़ा का रहने वाला है। प्रार्थी 22 फरवरी की सुबह एटीएम से पैसा निकालने कचहरी शाखा स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन में गई थी जहां दो अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी के मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर किसी सुमित्रा बाई धृतलहरे नामक महिला का एटीएम कार्ड पकड़ा दिया और प्रार्थी के खाते से 80 हजार रूपए आहरण कर लिया। जब प्रार्थी के मोबाईल पर मैसेज आया तो उसने इसकी शिकायत मौदहापारा थाने में की। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
 
 4) रायपुर :  सूने मकान का ताला टूटा, नगदी सहित जेवर पार
रायपुर :  न्यू चंगोराभाठा गणपति नगर स्थित सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी 2 हजार रूपए पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अनुराग कटकवार पिता बीपी कटकवार 32 वर्ष चंगोराभाठा गणपति नगर का रहने वाला है। प्रार्थी बीएएमएस डॉक्टर है। बताया जाता है कि प्रार्थी 15 फरवरी को अपने परिवार के साथ वैष्णों देवी दर्शन करने गया था। जब शुक्रवार 23 फरवरी की सुबह वापस लौटा तो देखा की उसके घर का ताला टूटा हुआ है और आलमारी में रखे नगदी 2 हजार सहित सोने-चांदी के जेवर गायब है। चोरी गए जुमला कीमती करीब 72 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 5) रायपुर:  शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज
रायपुर :  शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिलफीली जसपुर निवासी 30 वर्षीय प्रार्थिया बिलासपुर में रहकर प्राईवेट पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान उसका परिचय नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा निवासी आरोपी जमीर खान से हुआ। आरोपी जमीर खान ने प्रार्थिया को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झांसा देकर पिछले 5 साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा था। 2 फरवरी को भी आरोपी ने प्रार्थिया को रायपुर बस स्टेण्ड के होटल सोनू मोनू में लाया था और दो दिन रखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था। जिसके बाद आरोपी ने 18 फरवरी को किसी दूसरी लडक़ी से विवाह कर लिया। जब इस बात की जानकारी प्रार्थिया को मिली तो उसने इसकी शिकायत देवेन्द्र नगर थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 6)  रायपुर:  32 जुआरियों से 14 लाख 50 हजार जप्त
रायपुर : मुखबिर की सूचना पर रायपुर पुलिस ने पारागांव रेत घाट के पास जुआ खेलते 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 लाख 50 हजार रूपए जप्त किए है।मामले की खुलासा करते हुए कोतवाली सीएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि रायपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की महानदी के किनारे नयापारा थाना क्षेत्र में पारागांव रेत घाट पर बड़े जुए का फड़ लगा हुआ है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 लाख 50 हजार रूपए जप्त किए है। बताया जाता है कि पकड़े गए जुआरियों में रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग व धमतरी से जुआ खेलने पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि शहर व देहात क्षेत्र में जुए एवं सट्टे पर रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
 
 7)  रायपुर:  पोस्टमैन की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक गिरफ्तार
रायपुर :  पोस्टमैन के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1 लाख की ठगी करने वाला आरोपी को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले की खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रार्थी लक्ष्मण सिंह पिता दशरथ सिंह ग्राम घुमका जिला राजनांदगांव का रहने वाला है। प्रार्थी जब अपने साढ़ू भाई के यहां ग्राम सरेखा आया था तब वहां उसकी मुलाकात आरोपी श्रवण कुमार पिता ललतराम धोबी 38 वर्ष निवासी ग्राम कुर्रा थाना भखारा से हुआ। आरोपी ग्राम सरेखा में अपनी बहन के घर आया हुआ था। जान पहचान के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी पहुंच मंत्रालय में है और वह किसी को भी नौकरी दिलवा सकता है। जिससे प्रार्थी आरोपी के बातों में आ गया और नौकरी दिलवाने की बात कहीं। तो आरोपी श्रवण ने प्रार्थी लक्ष्मण से कहा कि 2 लाख 60 हजार रूपए देना होगा। जिसमें से 1 लाख रूपए एडवांस देना होगा और 1 लाख 60 हजार रूपए दिल्ली में ट्रेनिंग के दौरान देना होगा। जिसके बाद प्रार्थी ने 3 मार्च 2016 को आरोपी श्रवण को 1 लाख रूपए दिया। जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थी को आश्वासन दिया कि 3 महिने में ही तुम्हारा कॉल लेटर आ जाएगा। उसके बाद दिल्ली जाकर वहां 1 लाख 60 हजार दे देना और जिसके बाद तुमको ट्रेनिंग दिया जाएगा फिर नौकरी लग जाएगा। उसके बाद आरोपी श्रवण ने फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर प्रार्थी को दिया तो उसे पता चला कि यह नियुक्ति फर्जी है। जिसके बाद उसने अपना पैसा वापस मांगा। तो आरोपी द्वारा टाल मटोल करने पर प्रार्थी ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
 8)  रायपुर :  छड़ से भरे ट्रक को लूटने वाले तीन गिरफ्तार
रायपुर :  उरला तथा धरसींवा के इंडस्ट्रीयल एरिया में चाकू की नोंक पर ट्रक सहित छड़ को लूटने वाले दो अपचारी बालक सहित तीन को क्राईमब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। वहीं तीन अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
मामले की खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दिसंबर, जनवरी व फरवरी माह में उरला तथा धरसींवा के इंडस्ट्रीयल एरिया से ट्रकों में लोड छड़ को ट्रक सहित ड्राईवर को चाकू की नोंक पर नाबालिकों द्वारा अगवा कर छड़ को किसी दूसरे जगह खाली कर ड्राईवर और ट्रक को सूनसान स्थान में छोडऩे की गंभीर घटनाएं घटित हुई थी। जिसमें उरला व धरसींवा थाना में अपराध दर्ज  है। पकड़े गए अपचारी बालकों ने बताया कि उक्त चोरी के छड़ को ढाबा संचालक उमेश साव को बेचते थे। आरोपी उमेश साव ही हम लोगों को वारदात को अंजाम देने के लिए कहता था। जिससे मामले में पुलिस ने आरोपी उमेश साव पिता स्व. लखन साव 43 वर्ष निवासी हर्षित कालोनी उरकुरा को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अपचारी बालक के तीन अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।
 
 9)  रायपुर :  सोने-चांदी के जेवर लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर  : सोने-चांदी के जेवर लूटने वाले अंतर्राज्यीय दो आरोपी को क्राईमब्रांच की टीम ने गंज थाना क्षेत्र के नहरपारा से गिरफ्तार किए है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 तोला सोने के जेवर व आधा किलो चांदी के जेवर बरामद किए है।
 दोनों आरोपी मोहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पूछताछ में आरोपियों ने जेवर की लूटपाट करने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 तोला सोना व आधा किलो चांदी बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपए के आसपास बताई गई है। आरोपी चंद्रशेखर के खिलाफ पूर्व में हत्या व चोरी का अपराधिक रिकार्ड है।
 
 10)  जशपुर :  200 के 190 नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
जशपुर  :  200 के कुल 190 नोट के साथ जिले के फरसाबहार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी मोटर सायकल में सवार होकर फरसाबहार क्षेत्र में नकली नोट कोखपाने के फिराक में थे लेकिन पलिस ने आरोपियों के मंसुबों पर पानी फेर दिया।  फरसाबहार पुलिस को मुखबिर से  सूचना मिली थी की  नकली नोट खपाने के लिए बाजार में दो लोग घूम रहे हैं। मुखबीर की सूचना फरासबहार थाना पुलिस ने दोनो आरोपियों को फरसाबहार में ही धर दबोचा। 
पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर द्वारा बनाई योजना के अनुसार तपकरा थाने की टीम में से एसआई सुनील दास आरोपियों के पास ग्राहक बनकर पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय भाषा में ही आरोपियों से बातचीत की और सौदा भी तय किया। सौदा तय होने के बाद एसआई ने एटीएम से रुपए निकालकर देने की बात कही और आरोपियों को अपने साथ एटीएम तक ले गए। इस दौरान सिविल ड्रेस में आसपास घूम रहे टीम के अन्य जवानों को उन्होंने मोबाइल से मैसेज कर एटीएम के पास बुलाया। ग्राहक बने टीआई जब एटीएम में रुपए निकालने के लिए घुसे उस दौरान आरोपी एटीएम के पास खड़े थे। तभी चारों ओर से घेरकर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
 
 11)  धमतरी :  उद्देश्यहीन सडक़ का विरोध पार्षद पर मनमानी का आरोप
धमतरी :  स्थानीय पार्षद की मनमानी के चलते नगर निगम धमतरी द्वारा शीतलापारा वार्ड स्थित शीतला मंदिर के बाजू से एक ऐसा 200 मीटर का सडक़ स्वीकृत किया गया है, जिसका आगे कहीं कोई कनेक्टिविटी या निगमन नहीं है। केवल कुछ परिवारों को व्यक्तिगत रूप से परेशान करने के लिए पार्षद और निगम द्वारा उद्देश्यविहीन सडक़ बनाया जा रहा है। जबकि वार्डवासी स्वत: ही इस शर्त पर सडक़ के लिए सामने जगह देना चाहते है कि सडक़ पूरा बने और आगे दूसरी सडक़ से जुडक़र आगमन-निगमन दोनों हो सके। निगम की टीम जिसमें इंजीनियर वर्मा, धर्मेश शिंदे, श्यामू सोना, बंशी, गोविंद, सुनील सालुंके का विरोध पीसीसी सचिव आनंद पवार, गुरुगोपाल गोस्वामी, गौतम वाधवानी, कुलेश्वर देवांगन, टोमेश साहू, सूरज गहरवाल, अशोक बंजारे, केजी बाई, रामबाई बंजारे, मीना बाई कुर्रे, उधाबाई कुर्रे, राजकुमारी जोशी, फूल बाई गहरवाल, राजकुमारी बंजारे, संतोषी बंजारे, इंद्रावतीं बंजारे, माला बाई बंजारे, सुभद्रा टण्डन, लाता बाई, प्रेमिन बाई, संतोषी बाई, फूलवती बंजारे, गीता कुर्रे ने किया है।
 
 12) कोरबा : जेमको के गोदाम से केबल लूटा
कोरबा :  दीपका थाना अंतर्गत गेवरा खदान में स्थित जेमको कंपनी के गोदाम की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड को बंधक
बनाकर पिटाई कर सशस्त्र नकाब पोश डकैतों ने हजारों रुपए कीमती 35 मीटर केबल लूट कर कल आधी रात भाग निकले। दीपका पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज कर डकैतों की तलाशी अभियान शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार दीपका थानांतर्गत एसईसीएल के एशिया के सबसे बड़े गेवरा खदान में दर्री सिंचाई कालोनी निवासी गोवर्धन साहू उम्र 26 पिता शिवचरण साहू सुरक्षा गार्ड के रूप में जिमको कंपनी के गोदाम में इन दिनों कार्यरत है। रोजाना की भंाति 21 एवं 22 फरवरी की दर्यानी रात्रि गोदाम सह वर्क शॉप का रखवाली कर रहा था। इसी दौरान रात्रि 1.45 के लगभग 15 से 20 की संख्या में नकाब से मुंह बांधे डंडे एवं हे.सा .लेड से लैस डकैतों का गिरोह वहां पहुंचा। डकैतों ने पहुंचते ही सुरक्षा गार्ड गोवर्धन साहू को मारपीट कर अपने कबजे में ले लिया।

 13)  रायपुर :  कार व एक्टिवा चालक आपस में भिड़े, मामला दर्ज
रायपुर  :  भगत सिंह चौक के पास कल रात कार व एक्टिवा आपस में टकरा गए। जिससे दोनों वाहनों के चालक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से प्रार्थी मोहम्मद आबीद सूर्या पिता मोहम्मद आरीफ 40 वर्ष निवासी बैरनबाजार ने थाने में शिकायत किया कि कल रात वह अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एचजे 8021 से घर जा रहा था तभी भगत सिंह चौक के पास कार क्रमांक ओआर 14 टी 0967 के चालक डॉ. अनुप तिग्गा ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी की एक्टिवा को टक्कर मार दिया। जिससे प्रार्थी ने ठीक से वाहन चलाने कहने पर आरोपी अनुप तिग्गा व उसमें बैठी दिव्या श्रीसिंग ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी डॉ. अनुप तिग्गा पिता वेलस 27 वर्ष निवासी अम्बेटकर अस्पताल मेकाहारा ने थाने में शिकायत किया कि आरोपी एक्टिवा के चालक ने प्रार्थी व उसके साथ बैठी महिला से गाली-गलौज कर मारपीट किया और कार के हेडलाईड व सामने का कांच तोड़ दिया। दोनों पक्षों की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।
 
 14)  रायपुर :  दो मोटरसायकल आपस में टकराई, काऊंटर अपराध दर्ज
रायपुर : मोटरसायकल टकराने की बात पर दो युवक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से प्रार्थी विजय पटेल पिता मोहन पटेल 22 वर्ष निवासी रामनगर गुढिय़ारी ने थाने में शिकायत किया कि कल शाम वह अपनी सोल्ड मोटरसायकल से कहीं जा रहा था तभी शंकरनगर के पास आरोपी बाईक क्रमांक सीजी 04 केजे 1142 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी के मोटरसायकल को टक्कर मार दिया। जिससे ठीक से वाहन चलाने कहने पर आरोपी ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी हिमांसु तिवारी पिता प्रकाशचंद तिवारी 32 वर्ष निवासी झंडा चौक पंडरी ने थाने में शिकायत किया कि कल शाम वह अपनी मोटरसायकल से घर के तरफ जा रहा था तभी सोल्ड मोटरसायकल सवार आरोपी ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रार्थी के बाईक को टक्कर मार दिया और गाली-गलौज कर मारपीट किया। दोनों पक्षों की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।
 
 15)  रायपुर :  मामूली बात पर ऑटो चालक को पीटा
रायपुर, 24 फरवरी (आरएनएस)। दुर्गापारा न्यू जनता होटल के पास एक युवक ने ऑटो चालक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सलमान खान पिता शहीद खान 21 वर्ष बोरियाखुर्द टिकरापारा का रहने वाला है। प्रार्थी पेशे से ऑटो चालक है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी दुर्गापारा नयू जनता होटल के सामने ऑटो से सवारी उतार रहा था तभी आरोपी जावेद खान प्रार्थी के पास आया और ऑटो आगे बढ़ाओं कहते हुए गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 16) रायपुर :  दुकान संचालक से मारपीट, जुर्म दर्ज
रायपुर  : शिवानंद नगर झंडा चौक के पास दो युवकों ने एक दुकान संचालक से मारपीट कर दुकान में तोडफ़ोड़ किया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हमीरा दास कौशले पिता मयाराम 44 वर्ष झंडा चौक खमतराई का रहने वाला है। प्रार्थी दुकान संचालित करता है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी अपने दुकान में बैठा था तभी मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपी करण व संजू प्रार्थी के पास आया और तुम्हारे दुकान के पास कौन-कौन झगड़ रहे थे पूछा। जिस पर प्रार्थी नहीं मालूम कहा तो आरोपियों ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर दुकान में लगे कांच के सामान में तोडफ़ोड़ किए। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,427,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 17)  रायगढ़ :  मजदूरी विवाद पर युवक की टांगी मार कर हत्या दो लोग पकडाए एक फरार
रायगढ़  : कदमढोढी गोसेहलार में रहने वाले  दिलसाय पण्डो की कल रात करीब 8 बजे गांव के जगरनाथ पण्डो , रामनाथ पण्डो , प्रेमसाय पण्डो ने मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी सूचना पर थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक ज्वाकिम लकड़ा आरक्षकों के साथ घटनास्थल ग्राम कमदढोढी जाकर शव पंचनामा कार्यवाही तथा शव को पीएम के लिये भिजवाये, मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, एक आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है ।  दिलसाय पण्डो की हत्या जगरनाथ पण्डो,रामनाथ पण्डो और प्रेमसाय पण्डो टांगी से मारपीट कर गला दबाकर हत्या किया गया है  कि रिपोर्ट पर थाना कापू में, तीनो के  विरूद्ध धारा 302,34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान दो आरोपी रामनाथ पण्डो, प्रेम साय पण्डो को हिरासत में लिया गया है । आरोपी जगरनाथ पण्डो फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है ।
 
 18)  बालोद:  पेट्रोल पंप में लूट के 3 आरोपी चढ़े स्पेशल स्क्वाड के हत्थे
बालोद:  दुर्ग-बालोद मार्ग पर लाटाबोड़ स्थित पेट्रोल पम्प में 13 फरवरी  की रात हुई लूटपाट की घटना में जिले के क्राइम ब्रांच व बालोद पुलिस ने 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि अपराधियों की पतासाजी करने के लिए मुखबीर के काम सौंपा गया था। वहीं सूचना मिली कि ग्राम नेवारी कला के नाथूराम निषाद, के साथ  मिलकर डोमेन्द्र विश्वकर्मा 26 वर्ष निवासी खपरी व खोमलाल साहू  उम्र 21 वर्ष तीनो मिलकर जमकर पैसे उड़ा रहे थे। तत्पश्चात पुलिस ने तीनो से बरीकी से पूछताछ करने पर तीनो ने अपराध कबूला। पुलिस ने अपराध कायम कर धारा 394,120बी 450,34भा, द,वी 25,26,27 के तहत मामला पंजीबध्द किया गया है।
यह था मामला
 
19) रायगढ़: अज्ञात वाहन की ठोकर से सिक्युरिटी गार्ड की मौत पुलिस ने किया जुर्म दर्ज
रायगढ़ : अनिल सेठ  पूंजीपथरा की फैक्ट्ररी में गार्ड की नौकरी कर रहा था ।  कल सुबह  मोटर सायकल हिरो क्रं. सीजी 13 त्र 8494 में काम करने पूंजीपथरा आ रहा था जिसे पूंजीपथरा के पास मुख्य मार्ग में कोई अज्ञात वाहन ने ठोंकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी । दुर्घटना  की रिपोर्ट पर थाना पूंजीपथरा में अज्ञात वाहन के चालक के विरूद्ध  धारा 304 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
 
 20) दुर्ग :  अज्ञात युवती की लाश झाडिय़ों में मिली, जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग :  जिले के बोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेवती के तालाब के पास शनिवार सुबह एक युवती की लाश झाडिय़ों में मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों का तालाब के पास भारी भीड़ आना शुरू हो गया। जैसे ही मामले की सूचना स्थानीय पुलिस की टीम को मिली। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में पुलिस की टीम जुट गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका अज्ञात है उसकी उम्र लगभग 20 साल के आसपास है। वह लाल रंग के छीटेदार हरा मिश्रण कमीज पहनी हुई है। जिसके साथ सफेद रंग का दुुपट्टा भी है। बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार लाश मिलने वाले स्थान पर और  युवती के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान या फिर धारदार हथियार से हमला का कोई निशान नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद ही इसका पता चलेगा।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नई दिल्ली ; दुष्कर्म शिकार 8 महीने की बच्ची का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

 नई दिल्ली :  निर्भया कांड (16 दिसंबर, 2012) को पांच साल से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर कोई सुधार नहीं आया है। दो दिन पहले महज 8 महीने की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात ने दिल्ली वासियों को झकझोर दिया है। मासूम से दुष्कर्म का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।  दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मांग की गई है कि संबंधित विभागों-प्राधिकरणों को निर्देश जारी कर कहा जाए वह बच्ची के बेहतर इलाज के लिए उसे बेहतर अस्पताल में शिफ्ट करें। इतना ही नहीं, जनहित याचिका में क्षतिपूर्ति के तौर पर परिजनों को 10 लाख रुपये देने की भी मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने यह जनहित याचिका स्वीकार भी कर ली है। बता दें कि दुष्कर्म के बाद बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती 8 महीने की बच्ची की 3 घंटे तक सर्जरी हुई।  वहीं, नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में आठ माह की दुष्कर्म पीडि़त बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज के कलावती शरण अस्पताल में उसकी सर्जरी की गई है। फिलहाल वह आइसीयू में भर्ती है। गौरतलब है कि नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में हुई इस वारदात में पुलिस ने आरोपी पीडि़ता के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले काम से लौटी मां अपनी 8 महीने की बच्ची की हालत देखकर परेशान हो गई। बच्ची खून से लथपथ थी और दर्द से चिल्ला रही थी। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पता चले कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button