पीएम मोदी ने नए कृषि कानून के गिनाए फायदे

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और वार्षिक सम्मेलन का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया ।
डिजिटल माध्यम हो रहे इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन कृषि क्षेत्र व नए कृषि कानूनों का भी उल्लेख किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में रिफॉर्म कर रही है। नए कृषि कानून से किसानों को नई तकनीक की ताकत मिलेगी ।
नए कृषि कानून से किसानों के लिए न सिर्फ नए बाजार खुलेंगे इससे किसानों की आमदनी की राह भी खुलेगी । कृषि क्षेत्र में निवेश से किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इथेनॉल को पहले आयात किया जाता था, लेकिन सरकार ने गन्ना किसानों की माली हालात ठीक करने के लिए देश में ही इथेनॉल के निर्माण को प्रोत्साहित किया। इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई।
ये विडंबना है कि इतने सालों में देश के प्राइवेट सेक्टर का निवेश कृषि क्षेत्र में बहुत कम हुआ है।