
रायपुर : राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ एक अहम बैठक में शामिल होंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। कांग्रेस सूत्रों की माने तो इस बैठक में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, डा. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, धनेन्द्र साहू सहित अन्य वरिष्ठ नेता आदि शामिल होंगे। इस बैठक के पूर्व श्री गांधी आज बिलासपुर और दुर्ग के संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें हजारों की संख्या में बूथ पदाधिकारियों की उपस्थित रहेगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ एक अहम बैठक में शामिल होंगे
इधर बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में आयाजित संवाद कार्यक्रम के ठीक बाद श्री गांधी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने वाले हैं। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी, इसके अलावा चुनाव को लेकर श्री गांधी कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे और कांग्रेस नेताओं को टिप्स देंगे।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी
यह बैठक शाम 4 से 4.30 बजे के आसपास होने की संभावना है। बैठक के तत्काल बाद वे गांधी-पटेल चौक पहुंचेंगे। यहां माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनका रोड शो शुरू होगा। भिलाई के डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थली के पास उनका काफिला रूकेगा, यहां माल्र्यापण के बाद उनका रोड शो रायपुर के लिए रवाना हो जाएगा।