रायपुर: 27 जलागारों से संध्याकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी 3 को
फिल्टर प्लांट, इंटेकवेल की 33 केव्ही ओव्हर हेड लाईनों से अंडरग्राउंड केबल व कव्हर कंडक्टर परिवर्तन कार्य प्रारंभ, सीएसईबी छ.ग. रायपुर द्वारा उच्च दाब उपभोक्ता फिल्टर प्लांट एवं इंटेकवेल की 33 केव्ही ओव्हर हेड लाईनो से अंडरग्राउंड केबल एवं कव्हर कंडक्टर परिवर्तन किये जाने का कार्य निर्धारित कार्यक्रम अनुरूप प्रारंभ कर दिया गया है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएसईबी द्वारा उक्त कार्य दिनांक 3 , 9, 16, 23 जनवरी 2018 को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक की निर्धारित अवधि के दौरान किया जाना प्रस्तावित है। इसके चलते रायपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न 27 जलागारों में निर्धारित कार्य दिवस 3, 9, 16, 23 जनवरी 2018 की अवधि के दौरान पानी टंकी में विद्युत आपूर्ति कार्य के दौरान बंद होने के चलते जल का भराव नहीं हो सकने के कारण निर्धारित दिनों में सभी 27 जलागारों भाठागांव जलागार सहित चंगोराभाठा, डंगनिया, गुढियारी, गंज, डीडीनगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, हीरापुर, कबीर नगर, कोटा, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, राजेन्द्र नगर, अवंति विहार, तेलीबांधा, शंकरनगर, खमतराई, भनपुरी, मंडी, कुशालपुर, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी से उक्त दिवसों पर संध्याकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उपरोक्त 27 जलागारो के अलावा रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावरपंपो से जलप्रदाय यथावत रहेगा।