रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘अराईज कार्यक्रम’ में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले 14 युवाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में थिंक रायपुर प्रतियोगिता के अंतर्गत 18 युवाओं को पुरस्कृत किया गया। इन युवाओं के विचारों का चयन किया गया है। थिंक रायपुर प्रतियोगिता के जूरी मेंबर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यूथ स्पार्क कार्यक्रम के विजेता युवाओं को भी पुरस्कृत किया गया।
Please comment