रायपुर: अजीत जोगी की हालत में धीरे-धीरे सुधार, लोगों ने सलामती की मांगी दुआ
रायपुर, पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांगे्रस के संस्थापक अजीत जोगी मेदांता अस्पताल गुडग़ांव में भर्ती हैं । जहां जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहन, मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग के निदेशक डॉ यतिन मेहता और उनकी टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। अजीत जोगी को निमोनिया था और कल रात उन्हें वेंटीलेटर-सपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस से रायपुर से मेदांता अस्पताल गुडग़ांव लाया गया।.
क्या कहती है उनकी हेल्थ रिपोर्ट
मेदांता से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनके सभी पैरामीटर जैसे पल्स, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट आदि सामान्य हैं। वे पूरी तरह सचेत और सजग हैं। अत: अब उन्हें वेंटीलेटर-सपोर्ट से निकालने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। जोगी की स्थिति स्थिर बनी हुई है। सेकेंडरी (दुबारा) इन्फेक्शन से उनको बचाने के लिए अस्पताल द्वारा सभी आगंतुकों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। अगले 24 घंटों में मेदांता अस्पताल के सभी विभागों के अध्यक्षों द्वारा अजीत जोगी की चिकित्सकीय जांच की जायेगी। ये जानकारी डॉ रमन जोगी (एम डी) जोगी के निजी चिकित्सक ने दी।
मंदिरों में पूजा और मस्जिदों में दुआओं का दौर जारी
अमित जोगी ने ट्वीट कर राज्य की जनता से कहा था कि बड़े जोगी को अब दुआओं की दरकार है। ऐसे में बुधवार को सुबह से ही प्रदेश के तमाम मंदिरों में जोगी समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिला। राजधानी के कटोरा तालाब काली मंदिर, कालीबाड़ी के काली मंदिर, बूढ़ेश्वर महादेव, हाटकेश्वर महादेव, महामाया मंदिर समेत तमाम दूसरे मंदिरों में भी समर्थकों ने उनकी सलामती के लिए दुआएं की। ईधर बिलासपुर जिले के रतनपुर महामाया मंदिर , गोल बाजार बालाजी मंदिर के साथ साथ लुतरा शरीफ दरगाह में भी दुवाओ का दौर जारी हैं के तो वहीं माह-ए रमज़ान में मुस्लिम भाइयों ने भी उनकी सलामती के लिए दुआएं की। बड़ी तादाद में लोग गिरिजा घरों में भी पहुंचे और अजीत जोगी की सलामती के लिए प्रार्थना की।
https://www.youtube.com/watch?v=ev5J1oSGrsE&t=68s