छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर/सरगुजा : छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों के शरीर पर लगाए जा रहे हैं रेडियो कॉलर

रायपुर/सरगुजा : वन विभाग ने जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक के मद्देनजर हाथियों को सैटेलाइट कॉलर आईडी लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। वन विभाग के इस अभियान में डॉक्टर जय किशोर जडिय़ा समेत दक्षिण भारत से बुलाये गए एलिफेंट एक्सपर्ट भी शामिल हैं।
हाथियों के शरीर पर लगाए जा रहे हैं रेडियो कॉलर
ऑपरेशन बहरादेव रेडियो कॉलरिंग अभियान के तहत पहले हाथी को कॉलर आईडी लगाकर सरगुजा के जंगल से अभियान की शुरुआत की जा चुकी है। वन विभाग वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून और वाइल्ड लाइफ स्ह्रस्न के साथ मिलकर अभियान चला रहा है। मध्यभारत में अपने तरह का यह पहला अभियान है।