रेस 3 से सलमान ने अब्बास-मस्तान को करवाया रिप्लेस ?

जब से रेस 3 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, तबसे यह चर्चा में बना हुआ है। न सिर्फ ट्रेलर, बल्कि इसमें दिखाए गए ऐक्शन और स्टंट भी चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन एक सवाल जो रह-रहकर मन में उठ रहा है, वह यह कि रेस के पिछले दोनो पार्ट डायरेक्ट करने वाले अब्बास-मस्तान ने रेस 3 को क्यों डायरेक्ट नहीं किया? जब से रेस 3 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, तबसे यह चर्चा में बना हुआ है। न सिर्फ ट्रेलर, बल्कि इसमें दिखाए गए ऐक्शन और स्टंट भी चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन एक सवाल जो रह-रहकर मन में उठ रहा है, वह यह कि रेस के पिछले दोनो पार्ट डायरेक्ट करने वाले अब्बास-मस्तान ने रेस 3 को क्यों डायरेक्ट नहीं किया? के मेकर्स ही जानें, लेकिन जो खबर आई है, उसके मुताबिक, सलमान खान ने अब्बास-मस्तान को फिल्म से रिप्लेस करवार रेमो डिसूजा को लिया।
अब्बास-मस्तान ने रेस 3 को क्यों डायरेक्ट नहीं किया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस 3 में सलमान ने सैफ अली खान को रिप्लेस किया है। इस फिल्म की कास्ट फाइनल करने के दौरान, अब्बास-मस्तान ने सैफ वाले किरदार के लिए सलमान का नाम प्रड्यूसररमेश तौरानी को सजेस्ट किया। कहा जा रहा है कि जब रमेश तौरानी ने जब इस प्रॉजेक्ट को सलमान के साथ डिस्कस किया, तो सलमान ने रिजेक्ट कर दिया और कहा कि वह रेस 3 में तभी काम करेंगे, जब उसे रेमो डिसूजा डायरेक्ट करेंगे। इसके बाद अब्बास-मस्तान ने यह फिल्म छोड़ दी। रेस 3 ईद के मौके पर यानी 15 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और साकिब सलीम नजऱ आएंगे।