
रायपुर : शहर में देश की निजी कंपनी द्वारा इन दिनों रोड खोदकर केबल डालने का कार्य जोर शोर से जारी है। स्मार्ट सिटी रायपुर और मोर रायपुर का बेरीकेट लगाकर खुलेआम हो रही खुदाई के चलते पूरे शहर का यातायात प्रभावित हो रहा है। दैनिक रेल यात्री संघ के अनेक यात्रियों ने घड़ी चौक से स्टेशन चौक एवं स्टेशन चौक से घड़ी चौक की ओर आने जाने वाले मार्ग में खुलेआम खुदाई कर लोगों की आवाजाही प्रभावित करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुये इसके लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी के आला अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुये खुदाई अविलंब रोकने की मांग की है।
खुदाई के चलते पूरे शहर का यातायात प्रभावित
गौरतलब है कि केबल डालने के बाद निजी कंपनी के श्रमिक रोड समतलीकरण न कर केबल मिटटी से काटे हुये स्थान को भर रहे है। पानी गिरने के कारण रविवार रात को अनेक दो पहिया वाहन चालक खुदे हुये स्थान पर गाड़ी फंसने के कारण चोटिल हुये यात्रियों के अनुसार इस तरह की खुदाई एक साथ शहर में जारी रहने के कारण लोगों की दिनचर्या बुरी प्रभावित हुई है। वहीं स्टेशन पहुंचने की जल्दी में अनेक लोग बार-बार यातायात अवरूद्ध होने के कारण कार्य स्थल पर पहुंचने में विलंबित हो रहे है। जिसकी मूल वजह निजी कंपनी द्वारा खोदे हुये गड्डे को विधिवत कांक्रिटीकरण नहीं करना है।