छत्तीसगढ़धमतरी

नगरी : जनता कांग्रेस जोगी द्वारा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

नगरी :  जिला धमतरी कलेक्टर महोदय का घेराव प्रदेश जनता कांग्रेस (जे) के निर्देशानुसार जिला जनता कांग्रेस (जे) अध्यक्ष द्वारा सिहावा नगरी विधानसभा में बैठक नगरी विश्राम गृह में रखा गया। जिसमें जल ,जंगल ,जमीन एवं जनता के प्रमुख मुद्दों मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिये 6 जून 2018 को धमतरी कलेक्ट्रेट का घेराव कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे प्रमुख रूप से अमित जोगी, महासमुंद लोकसभा प्रभारी नुरुल रिजवी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे ।

बैठक नगरी विश्राम गृह में रखा गया

प्रदेश जनता कांग्रेस (जे) के निर्देशानुसार दिनांक 01.06.2018 से 11.06.2018 तक प्रदेश भर के सभी जिला में कलेक्टेट का घेराव रखा गया है । उसी निर्देश के अनुशार धमतरी जिला में 06.06.2018 को उक्त कार्यक्रम रखा गया है । उक्त बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष शरद रणसिंह, सिहावा विधानसभा प्रभारी अमृत नाग,अहमद रजा गुडू ,क़ासिम भाई,

https://www.youtube.com/watch?v=ev5J1oSGrsE

तन्नू सोम,मदन मंडावी ,अर्जुन चेलक,भुसन सोम,शंकर नेताम,राजेश्वर सिन्हा ,अबू खान ,रसू खान,डोमेमन्द्र सोनवानी,त्रिलोक द्रोव,पूनम प्रजापति, सुशान्त कांपिलेवार, दीपक साहू,प्रेम मरकाम,तरुण नेताम,किरपा नायक सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button