छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर ; छत्तीसगढ़ को बनाना है देश का सिरमौर-बृजमोहन

 रायपुर :  छत्तीसगढ़ के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य में उच्च शिक्षा का स्तर काफी बेहतर हो गया है। इस क्षेत्र में विकास की संभावनाएं तो असीम है पर आज जो हो रहा है उतना कभी किसी ने सोंचा भी नही था। इसका बात का श्रेय किसी को जाता है तो वो है पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी जी जिन्होंने अलग राज्य का निर्माण कर विकास का द्वारा खोला। साथ ही कहा कि आप युवाओं को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता अटल जी के सपनों को साकार करते हुए देश का सिरमौर छत्तीसगढ़ बनाना है। यह बात प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की पढ़ाई पूरी कर आप सामाजिक जीवन में प्रवेश कर जाएंगे ऐसे में अनेकों जिम्मेदारियां आप पर आने वाली है , जिनका निर्वहन आपको करना होगा। वह जिम्मेदारी परिवार की होगी,वह जिम्मेदारी अपने शहर,प्रदेश व देश के प्रति होगी। अपने परिवार के सपनों को साकार करते हुए आप देश के उत्थान के लिए काम करें ऐसी शुभकामनाएं देता हूं।
देश ने आपको बहुत कुछ दिया, आप देश को क्या देंगे
अपने भाषण के दौरान बृजमोहन ने विद्यार्थियों से कहा कि इस भारत भूमि ने आपको बहुत कुछ दिया है आप अपने देश के लिए क्या दे सकते हैं, क्या कर सकते हैं, यह चिंतन करने की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि हम देश के अच्छे नागरिक बने। अपने मोहल्ले,शहर को स्वच्छ बनाये, शांति और सौहाद्र के साथ मिलजुलकर रहे और ऐसा काम करें जिससे हमारे परिवार,समाज और प्रदेश का मान बढ़े यही देश के प्रति सच्चा समर्पण होगा।
नेकी की दीवार और 1 करोड़ की लागत से बने  कक्षाओं के लोकार्पण
इस अवसर पर अग्रवाल ने यूजीसी के माध्यम से प्राप्त हुए 1करोड़ की लागत से बने अध्ययन कक्षों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों की पहल से नेकी की दीवार का भी लोकार्पण अग्रवाल ने किया। इस दीवार पर लगे खूंटे में लोग गरीब-जरूरतमंदों के उपयोगी सामग्री टांग सकेंगे। इस लोकार्पण पर अग्रवाल ने कहा कि इस दीवार का निर्माण यह बताता है कि यहां के विद्यार्थी समाज के अक्षम लोगों के प्रति कितने संवेदनशील है और उनकी मदद के लिए कितने तत्पर है। कमजोर की हरसंभव मदद का भाव सभी मे रहना चाहिए।
संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष मोहन एंटी,श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता अंजय शुक्ला,महाविद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष किरण साहू,प्राचार्य टीएल देवांगन,भाजयुमों प्रदेशाध्यक्ष संजू नारायण सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी,बबला होतवानी,बॉबी खनूजा,श्रेयांश दसानी,आकाश माहेश्वरी, पन्ना दुबे,छात्रसंघ अध्यक्ष रजत वरु, उपाध्यक्ष दीपा गोल्डन, रस्मीत कौर छाबड़ा पलक वरु उपस्थित रहे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button