
रायगढ़ : मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह विकास यात्रा के दौरान 7 जून को एक दिवसीय सारंगढ़ प्रवास पर रहेंगे एवं आमसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 7 जून को पूर्वान्ह 11 बजे गरियाबंद से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.30 बजे सारंगढ़ आयेंगे एवं दोपहर 12.30 बजे तक आमसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह दोपहर 12.30 बजे सारंगढ़ से धमधा विधानसभा साजा, जिला-दुर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे।
2 ) रायगढ़ : मुख्यमंत्री 30711 हितग्राहियों को करेंगे सामग्री वितरित
रायगढ़ : मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह विकास यात्रा के दौरान 7 जून को सारंगढ़ आयेंगे एवं आमसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह सारंगढ़ में 40 लाख 36 हजार रुपए की लागत से 30711 हितग्राहियों को सामग्री वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह राजस्व विभाग के अंतर्गत 26443 हितग्राहियों को आबादी पट्टे का वितरण करेंगे। इसी तरह खाद्य विभाग द्वारा 1500 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1500 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति आदेश, श्रम विभाग द्वारा 800 हितग्राहियों को सायकल एवं उपकरण, मछली पालन विभाग द्वारा 23 हितग्राहियों को जाल वितरण एवं 12 को आईस बाक्स, पशुधन विभाग द्वारा 200 हितग्राहियों को चाराबीज, वन विभाग द्वारा 75 फड़ मुशियों को सायकल वितरण, 30 लोगों को तेन्दुपत्ता संग्रहण
पारिश्रमिक राशि का वितरण तथा 2 तेन्दुपत्ता संग्राहकों के बच्चों को छात्रवृत्ति राशि का वितरण, एक-एक हितग्राही को आम आदमी जनबीमा राशि एवं अटल समूह बीमा राशि का वितरण, जिला अंत्यावसायी द्वारा 10 हितग्राहियों को मिनीमाता स्वावलंबन योजना के तहत ऋण वितरण, कृषि विभाग द्वारा 35 हितग्राहियों को पौध संरक्षण यंत्र एवं 30 हितग्राहियों को बीज मिनीकिट, सहकारी संस्थाएं विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को बीमा प्रमाण-पत्र वितरण, उद्यान विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को सब्जी मिनीकिट वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को स्मार्ट कार्ड एवं 3 को चिरायु योजना के तहत ईलाज हेतु सहायता राशि, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकान की चाबी का वितरण एवं 4 को शहरी आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों को आवर्ती निधि वितरण तथा अक्षय ऊर्जा विभाग 7 हितग्राहियों को सौर सुजला योजना के तहत सौर सुजला का कट आउट वितरण किया जाएगा।