
अंबिकापुर-रायपुर : गरीबों को नि:शुल्क मोबाइल बांटने की योजना को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर करारा तंज कसते हुए कहा कि जब जनता के पैसों से ही मोबाइल फोन बांटा जाना है तो उन्हें सस्ता और चाइनीज मोबाइल क्यों बांटा जा रहा है? बांटना है तो अच्छी क्वालिटी का मोबाइल बांटा जाए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है। श्री बघेल ने राज्य सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि मोबाइल तो सरकारी पैसे से ही बांट रहे हैं,
चाइनीज मोबाइल क्यों बांटा जा रहा है
जनता का ही पैसा है तो हल्की क्वालिटी का मोबाइल क्यों बांट रहे हैं, बांटना है तो उच्च क्वालिटी का मोबाइल बांटा जाए। श्री बघेल ने आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि शासन की हर योजना में कमीशनखोरी का खेल होता है। इसलिए घोषणा बड़ी होती है पर क्रियान्वयन में इस बात नजर नहीं आती। जनता को जो माइक्रोमैक्स का मोबाइल बांटा जा रहा है, पता करना चाहिए कि उसका प्रदेश में डीलर कौन है और उसका भाजपा से क्या कनेक्शन है।