श्रीनगर : गृहमंत्री राजनाथ सिंह के कुपवाड़ा पहुंचने से पहले सेना पर आतंकी हमला

श्रीनगर : एक तरफ रमजान के चलते सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में संघर्षविराम घोषित कर रखा है तो दूसरी ओर आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले दो दिन में सेना पर दो आतंकी हमले हो चुके हैं, वो भी तब जब देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर राज्य में मौजूद हैं। इन हमलों ने सुरक्षाबलों के साथ-साथ राज्य सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। शुक्रवार सुबह कुपवाड़ा जिले के हरिल एरिया में आतंकियों ने आर्मी पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर किया।
सेना पर दो आतंकी हमले हो चुके हैं
हालांकि, हमले में अभी तक किसी प्रकार की जान या माल के नुकसान की ख़बर नहीं है। गौरतलब है कि गुरुवार को ही केरन सेक्टर में भी एलओसी के नजदीतक आर्मी पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला हुआ है। इस हमले में सेना के दो जवान घायल हैं। केरन सेक्टर में कछाल अग्रिम चौकी के आगे जवानों का एक दल गश्त पर था कि अचानक उस पर वहां छिपे आतंकियों ने हमला कर दिया। वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह यहां एलओसी औऱ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे हैं।