छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 19 को होगी दो प्राधिकरणों की बैठक
रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में 19 फरवरी को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक अपरान्ह तीन बजे और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक शाम चार बजे यहां विधानसभा परिसर स्थित नवीन समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित प्राधिकरण प्रकोष्ठ से दोनों बैठकों की सूचना कार्यसूची सहित सभी संबंधित सदस्यों को जारी कर दी गई है और उनसे बैठकों में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।