छत्तीसगढ़

सीडब्ल्यूजी गोल्ड जीतने पर पीएम मोदी ने मीराबाई चानू को दी बधाई, कहा ‘हर भारतीय खुश’

दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने सीडब्ल्यूजी 2022 में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतने पर भारोत्तोलक मीराबाई चानू को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, “असाधारण @mirabai_chanu ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है! हर भारतीय खुश है कि उसने एक स्वर्ण जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया। बर्मिंघम खेलों में।” उन्होंने कहा, “उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, खासकर उभरते एथलीटों को।”मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल में निशाना लगाने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है. इसके साथ ही मीराबाई ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के गोल्ड मेडल का सूखा भी खत्म किया है। जिसके बाद उन्हें बधाईयां मिलने का सिलिसिला जारी है. इसी कड़ी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाईयां दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि उनकी सफलता कई भारत को प्रेरित करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button