
1 ) महासमुंद : शराब के साथ पकड़ाया
महासमुंद : तेंदूकोना पुलिस ने भुरकोनी मार्ग में 3.630 लीटर देशी प्लेन शराब के साथ ग्राम शिकारीपाली निवासी परदेशी राम साहू को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से आबकारी एक्ट 34 ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
2 ) रायपुर : अमानत में खयानत कर मालिक से 50 लाख की ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
रायपुर : कोल्ड स्टोरेज में रखे माल को बिना मालिक के अनुमति के बेच कर 50 लाख रूपए की ठगी करने वाला आरोपी को पुलिस ने आज सुबह माना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।मामले की खुलासा करते हुए एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम शैलेन्द्र अग्रवाल उर्फ बंटी है। आरोपी मूलत: बलौदाबाजार का रहने वाला है वर्तमान में वह मोवा पंडरी में रहता था और राजनांदगांव निवासी प्रार्थी शिवशंकर अग्रवाल के फर्म में काम करता था। प्रार्थी ने श्री निवास टे्रडर्स सांगली महाराष्ट्र से 19605.15 किलो एवं बाफना ब्रदर्स ताशगांव महाराष्ट्र से 19615.60 किलोग्राम किशमिश तथा इंटरनेशनल जोधपुर से 16000 किलोग्राम जीरा खरीदकर ग्राम गिरौद स्थित सिद्धी विनायक कोल्ड स्टोरेज में रखवाए थे। जिससे पुलिस ने आरोपी को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।
3 ) रायपुर : पतंजली में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : आयुर्वेदिक पतंजली कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 80 हजार की ठगी करने वाला आरोपी को गुढिय़ारी पुलिस ने देहरादुन से गिरफ्तार किया है।मामले की खुलासा करते हुए एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रार्थिया स्मिता मिश्रा ने गुढिय़ारी थाने में लिखित शिकायत की थी कि एक दैनिक अखबार में पतंजली आयुर्वेदिक कंपनी में नौकरी का विज्ञापन देखकर विज्ञापन में दिए हुए मोबाईल नंबर 73528-35015 व 77659-59135 में नौकरी के लिए संपर्क किया। जिससे उक्त व्यक्ति ने प्रार्थिया को बोला कि नौकरी के लिए कुछ रकम दिए हुए खाता क्रमांक 36456356316 में डाल दो। जिससे प्रार्थी ने उक्त खाते में रकम जमा कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थिया से कहा कि आपका लैपटाप फंसा है ईनाम में। उसके लिए कुछ और रूपए खाता में डालना होगा। इस तरह आरोपी ने प्रार्थिया से कुल 80 हजार रूपए अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवा लिया। जब प्रार्थिया को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत गुढिय़ारी थाने में की।
4 ) रायपुर : पिस्टल बेचने के लिए ग्राहक तलाशते दो युवक गिरफ्तार
रायपुर : उरला पुलिस व क्राईमब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पिस्टल बेचने के लिए ग्राहक तलाशते दो युवक को गिरफ्तार किया है।मामले की खुलासा करते हुए एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि क्राईमब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली की बीरगांव मेें दो युवक पिस्टल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। सूचना पर क्राईमब्रांच की टीम ने उरला पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए व स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवक को पकड़े। पूछताछ मेंं आरोपियों ने अपना नाम संजय सिंह राजपूत पिता स्व. बृजनारायण सिंह 45 वर्ष व योगेश पांडे पिता जीवनलाल पांडे 22 वर्ष बताए है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक नग पिस्टल व तीन नग जिंदा कारतूस बरामद किए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ब बेचने के उद्देश्य से घूम रहे थे। पुलिस को पिस्टल सप्लाई करने वाला व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है। जिससे पुलिस की टीम उक्त आरोपी को गिरफ्तार करेगी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई किए है।
5 ) बिलासपुर : एक दर्जन से अधिक मनचलों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर : पुलिस रक्षा टीम ने शहर के विभिन्न स्थानो पर दबिश दी है। मनचलों के खिलाफ कार्यवाही में पुलिस ने 15 लडक़ों को थाने में बैठाया है। एडिश्नल एसपी अर्चना झा ने बताया कि रक्षा टीम की कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा और वरिष्ठ पुलिस कप्तान आरिफ एच.शेख के निर्देश में किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई जनता से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद की है।
अर्चना झा ने बताया कि बिलासपुर पुलिस की रक्षा टीम ने चौक चौराहों और आम रास्ता में खड़े होकर लड़कियों महिलाओं और आम आदमी पर कमेंट करने वालों की धर पकड़ की है। टीम ने शिकायतों के निराकरण के लिए ऐसे स्थानों पर दबिश दी है। जहाँ लडक़े झुंड बना कर खड़े होते है। आने जाने वाली महिलाओं और बच्चियों को परेशान करते है।
6 ) कोरबा : गांजा बेचने घूम रहा एक युवक गिरफ्तार
कोरबा : उरगा पुलिस ने गांजा बेचने के फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 1 किलो 700 ग्राम गांजा पैकेट में जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि अखरापाली निवासी मानचंद पटेल गांजा लेकर खपाने घूम रहा था।
7 ) रायपुर : मारपीट और बलवा का फरार आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : एसएसपी अमरेश शर्मा के निर्देश पर राजधानी पुलिस ने अभियान चलाकर पुराने वारंटियों की धरपकड़ कर रही है। इस दौरान पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में 25 साल से फरार वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एएसपी सिटी विजय अग्रवाल के मुताबिक पुरानी बस्ती निवासी दादा उर्फ सागर शुक्ला के खिलाफ 1993 में पुरानी बस्ती थाने में मारपीट और बलवा का मामला दर्ज था। आरोपी के खिलाफ जेएमएफसी कोर्ट ने वारंट जारी किया है। उसी वारंट के आधार पर पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है घटना के बाद वह पुणे फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
8 ) खरसिया : शराब भट्ठी के सामने आरक्षक से मारपीट, घायल
खरसिया : खरसिया चौकी के अंतर्गत आने वाले शराब भट्ठी के सामने पुलिस सिपाही से मारपीट का मामला सामने आया है। आहत आरक्षक को खरसिया सिविल अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिया थाना में आरक्षक के रूप में पदस्थ मुकेश कश्यप रविवार को किसी वारंट की तामिली के लिए खरसिया चौकी अंतर्गत शराब भट्टी के पास पहुंचा था इसी दौरान कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया और आरक्षक को घायल अवस्था में वहीं पर छोडकऱ भाग गए। बाद में आरक्षक को उपचार हेतु सिविल अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जानकारी मिली है।
9 ) रायगढ़ : मुरली ज्वेल्र्स सांरगढ़ में डकैती का प्रयास, 3 युवक गिरफ्तार
रायगढ़ : सांरगढ़ के मुरली ज्वेल्र्स में डकैती का प्रयास करने वाले तीन युवको को पुलिस ने पकड़ लिया हैं आज रात 8 बजे के लगभग यह घटना हुयी तीन युवक जो हथियार बंद बताये जाते हैं अकस्मात मुरली ज्वेल्र्स की दुकान मे घुस गये और दुकान का शटर अंदर से बंद कर लिया मुरली ज्वेल्र्स की दुकान व घर एक में ही हैं डकैतों ने सभी को बंधक बना लिया ओर जेवर समेटने लगे लेकिन इसकी खबर जैसे ही लोगों को लगी लोगों की भीड़ ने मुरली ज्वेल्र्स को घेर लिया ओर पुलिस को खबर कर दी गयी पुलिस भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गयी और उसने दुकान व घर की नाकाबंदी कर दी इस बीच पुलिस घर के रास्ते अंदर घुसी ओर उसने डकैती डालने वाले तीनों युवको को गिरफ्तार कर किया पकड़े गये लोगों में मुकेश यादव 18 वर्ष एवं राज यादव उम्र 23 वर्ष दोनो निवासी सिंघनपुर तथा आलोक स्वर्णकार उम्र 24 वर्ष निवासी लैलूंगा का हैं।इनके विरुद्ध सारंगढ पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।एस पी दिपक झा स्वयं पुरे मामले की मानेटरिंग कर रहें हैं . डकैती की इस घटना से पुरे सारंगढ़ में सनसनी फैल गयी हैं और ज्वेल्र्स की दुकान व घर के बाहर सैकडो़ की संख्या में लोग जमा हो गये हैं इसके पहले भी मुरली ज्वेल्र्स में डकैती का प्रयास कुछ साल पहले किया गया था यह दूसरी वारदात हैं जिसमें डकैत पकड़े गये हैं ।
10 ) रायपुर : पूर्व विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़े
रायपुर : रिद्धी सिद्धी रेसीडेंसी अवंतिविहार में कल रात पूर्व विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से प्रार्थी मुकेश बिरानी पिता भवरदास बिरानी 39 वर्ष निवासी म.नं.60 रिद्धि सिद्धि रेसीडेंसी ने थाने में शिकायत किया कि आरोपी राकेश सोमनानी, आशीष देवानी व भारती देवानी ने पूर्व विवाद के चलते जबरन घर अंदर प्रवेश कर प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किए। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी राकेश सोमनानी पिता कुंदन दास सोमनानी 35 वर्ष निवासी म.नं.54 रिद्धि सिद्धि रेसीडेंसी ने थाने में शिकायत किया कि आरोपी मुकेश बिरानी एवं अनुस्का बिरानी ने पूर्व विवाद के चलते जबरन प्रार्थी के घर अंदर प्रवेश कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारकर चोट पहुंचाया। दोनों पक्षों की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किए है।
11) रायपुर : दो युवक पर चाकू से हमला, मामला दर्जं
रायपुर : ग्राम गुमा नदी के पास दो युवकों पर चाकू से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुकेश साहू पिता द्वारिका साहू 24 वर्ष ग्राम अकोला थाना कुम्हारी का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी अपने दोस्त भोजराम के साथ ग्राम गुमा के नदी पार में बैठा था तभी अज्ञात चार युवक प्रार्थी के पास आए और प्रार्थी व उसके दोस्त से गाली-गलौज कर चाकू से दोनों बाह पर मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506बी,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
12 ) रायपुर : पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
रायपुर : उरला पुलिस ने दो युवकों के पास से एक नग पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम पुलिस को सूचना मिली की बजरंग नगर तालाब के पास दो युवक कट्टा लेकर घुम रहे है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी संजय सिंह राजपूत पिता स्व. बृजनारायण सिंह 45 वर्ष व योगेश पांडे पिता जीवनलाल पांडे 22 वर्ष को गिरफ्तार किए है। दोनों आरोपी कैलाश नगर बीरगांव के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक नग पिस्टल व तीन नग जिंदा कारतूस बरामद किए है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई किए है।
13 ) रायपुर : सेलून दुकान संचालक पर ब्लेड से हमला, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : नया ओव्हरब्रीज के नीचे आरवीएच कालोनी के पास सेलून दुकान संचालक पर ब्लेड से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी तुलसीराम सेन पिता स्व. रतिराम सेन 52 वर्ष मठपुरैना टिकरापारा का रहने वाला है। प्रार्थी नया ओव्हरब्रीज के नीचे आरवीएच कालोनी में सेलून दुकान चलाता है। बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थी के दुकान में आरोपी मुन्ना साहू पिता रामधनी साहू 32 वर्ष निवासी आरवीएच कालोनी आया और सेलून में बाल कटवाया। जिससे प्रार्थी ने बाल कटिंग का पैसा मांगा। तो आरोपी ने ठीक से बाल नहीं काटे हो पैसा नहीं दूंगा कहते हुए प्रार्थी से मारपीट कर ब्लेड से प्रार्थी के गाल के पास मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी को धारा 294,506,323,427 के तहत गिरफ्तार किया है।
14 ) रायपुर : माध्यमिक शाला का ताला टूटा, लाखों रूपए के सामान पार
रायपुर : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डूंडा के ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने लाखों रूपए का सामान पार कर दिया। प्रार्थिया की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्रार्थिया सुनीता ठाकुर पति आर.व्ही.एच.ठाकुर 53 वर्ष ग्राम डूंडा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में प्रिंसपल के पद पर कार्यरत है। बताया जाता है कि 4 जून से 10 जून के मध्य अज्ञात चोर ने प्रार्थिया के स्कूल का ताला तोडक़र ऑफिस में रखे 3 नग सीपीयू, 2 मॉनिटर, 2 की बोर्ड, बैट्री, 1 प्रिंटर व 8 नग कुर्सी पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती करीब 1 लाख रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थिया की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
15 ) रायपुर : दो युवकों पर चाकू से प्राणघातक हमला
रायपुर : डगनिया मोड़ अनुपम गार्डन के पास तीन युवकों ने दो युवकों पर चाकू से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गौरव साहू पिता दिगम्बर साहू 19 वर्ष बाजार चौक डगनिया का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी अपने दो दोस्त प्रफुल्ल सोनी व निकेत मोदक के साथ गुपचुप खाने के लिए डगनिया मोड़ अनुपम गार्डन के पास गया था। जब प्रार्थी अपने दोस्तों के साथ ठेला में खड़े होकर गुपचुप खा रहा था तभी आरोपी मोहन रक्सेल अपने अन्य दो दोस्तों के साथ वहां पर पहुंचा और प्रार्थी व उसके दोस्तों से गाली-गलौज कर मारपीट किया। जिसके बाद आरोपी मोहन रक्सेल ने अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी के दोस्त प्रफुल्ल व निकेत पर हमला कर प्राणघातक चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
16 ) रायपुर : डेढ़ लाख के ब्राऊन शुगर के साथ दो महिला गिरफ्तार
रायपुर : क्राईमब्रांच व कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखों रूपए के ब्राऊन शुगर के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के पास से नगदी 27 हजार सहित 924 पैकेट ब्राऊन शुगर जब्त किया है।
क्राईमब्रांच व कोतवाली पुलिस के संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजधानी में ब्राऊन शुगर खपाने पहुंची महिला को नेहरूनगर से गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी महिला को पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि ये दोनों महिलाएं नागपुरी से ब्राऊन शुगर लाकर राजधानी के आसपास खपाते थे। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। आरोपियों के पास से नगद 27 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही ब्राउन शुगर के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकता है।
17 ) रायपुर ; 3 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर : गोलबाजार पुलिस ने 3 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मोतीबाग चौक के पास एक युवक केरीबैग में मादक पदार्थ रखा हुआ है और उसे खपाने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपी को पकडक़र उसके पास रखे केरीबैग की तलाशी ली तो उसमें 3 किलो 800 ग्राम गांजा मिला। मामले मेें पुलिस ने आरोपी यशपाल शर्मा पिता सत्यप्रकाश शर्मा 48 वर्ष निवासी मोतीबाग चौक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।