पूर्व सीएम का कांग्रेस सरकार पर करारा हमला
रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भूपेश सरकार के कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाए हैं. उन्होने कहा है कि 18 महीने पहले जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भूपेश बघेल जन घोषणा पत्र जारी किया तब कई तरह के वादे किए ।
उन्होने बताया कि बघेल ने कहा था कि उनके पास झीरम कांड के सबूत हैं। शराब बंदी का रोड मैप तैयार है, 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता और 2500 रुपए किसानों को समर्थन मूल्य देने की योजना है। मगर, जब से सरकार में आए हैं, तब से इनमें से कुछ नहीं है। आज क्यों योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं कर रहे। इनके वादों का इंतजार करते हुए युवा आत्महत्या करने पर आमादा हैं।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।