
रायपुर : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा शिक्षाकर्मियों की बहुप्रतिक्षित संविलियन की मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह को बधाई दिये। उन्होंने कहा इस महत्वपूर्ण फैसले से लाखों शिक्षाकर्मी लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा संविलियन को लेकर लंबे समय से जो मांग उठ रही थी उस पर हमारी सरकार संवेदनशील रही है यही कारण है कि सरकार ने संवेदनशीलता के साथ इस फैसले को लिया है जिस शिक्षाकर्मियों में हर्ष है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौर में शिक्षाकर्मियों को लेकर वेतन विसंगतियों से लेकर यह तय नही होता था कि 10 महीने के बाद शिक्षाकर्मियों को पुन: नौकरी में रखा जाये। जिसे लेकर हमेशा शिक्षाकर्मी दो किनारों में फंसा रहता था। लेकिन 2003 से हमारी सरकार बनी है तब से लेकर अब तक शिक्षाकर्मियों के पक्ष में फैसले लेती रहीं है जिसका नतीजा यह है
कि आज संविलियन जैसे महत्वपूर्ण फैसले लेने में सरकार कमेटी बनाकर शिक्षाकर्मियों के हित में फैसला लिया है और आने वाले दिनों में भी शिक्षाकर्मियों के हित में और भी महत्वपूर्ण फैसले लिये जायेंगे। संविलियन के फैसले को लेकर समाज के सभी वर्ग ने स्वागत किया है। उन्होंने प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों को बधाई दी है।