
रायपुर : तेलीबांधा थाना क्षेत्र के विजय नगर में आज सुबह एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विजय नगर में रहने वाली रेवती बाई पति हेमचंद 32 वर्ष निवासी गली नंबर 4 विजय नगर मूलत: झलप की रहने वाली थी। पिछले एक साल से वह अपने परिवार के साथ यहां किराए का मकान लेकर रहती थी। बताया जाता है कि रेवती का परिवार रोजी-मजदूरी कर परिवार चला रहा था।
उसका पति कारपेंटर था और वह भी अपने काम पर चला गया था। आज सुबह रेवती बाथरूम में कपड़ा धो रही थी, उसने हीटर में पानी गर्म करने के लिए रखा था। कुछ देर बाद पानी गर्म हुआ या नहीं यह देखने वह उठी और बिजली का बटन बंद किए बिना ही उसने सीधे पानी में अपनी उंगलियां डूबा दी। इससे उसे जोरदार करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है, वहीं प्रकरण जांच में लिया है।