
रायपुर : छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के पदाधिकारियों ने आज पाटन विधायक तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल से मुलाकात कर निवेशकों के फंसे पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है। श्री बघेल ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही निवेशकों का पैसा वापस दिलाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के पदाधिकारियों ने आज पीसीसी चीफ भूपेश बघेल से मुलाकात की है। श्री बघेल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि चिटफंड कंपनियों में फंसे निवेशकों की राशि को बजट में पास कराकर भुगतान कराने के लिए कांग्रेस विधायक दल विधानसभा में राज्य सरकार पर दबाव बनाए, ताकि गरीब जनता का पैसा उन्हें वापस मिल सके।
इसके अलावा ऐसे सभी चिटफंड कंपनियों की संपत्तियां जब्त कराने का आग्रह किया गया है, जिन्होंने निवेशकों से पैसा लेने के बाद उन्हें वापस ही नहीं किया है। संघ ने ज्ञापन में यह भी कहा है कि राज्य सरकार ने भी इन चिटफंड कंपनियों को रोजगार मेलों में आमंत्रित किया था और उनके कार्यालयों के शुभारंभ अवसर पर भी मंत्रीगण और शासन-प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। लिहाजा कांग्रेस विधायक दल विधानसभा में राज्य सरकार पर दबाव बनाए तथा निवेशकों की राशि वापस दिलाने का पूर्ण सहयोग करे।