बिहार में बाढ़ से 6 लाख लोग प्रभावित, 10 जिलों में कहर
बिहार, कोरोना वायरस के साथ बिहार सहित पूर्वोत्तर राज्य अब बाढ़ के कहर से भी जूझ रहे हैं, पूर्वोत्तर के राज्यों में हुई भारी बारिश के चलते लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. पूर्वोत्तर के राज्य असम में बाढ़ से 26 जिले बुरा तरह से प्रभावित हुए हैं. जबकि करीब 90 लोगों की जान जा चुकी है.
बिहार में प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इन जिलों के 18,612 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. 10 जिले जलमग्न हो गए हैं. इन दस जिलों में छह लाख 36 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के 10 जिलों में सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण एवं खगड़िया के 55 प्रखंडों के 282 पंचायतों बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं. इन स्थानों पर करीब छह लाख 36 हजार लोग प्रभावित है. वहां से सुरक्षित निकाले गए 18,612 लोग 10 अलग-अलग राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार में बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर में, कमला बलान मधुबनी में, लालबकिया पूर्वी चंपारण में, अधवारा सीतामढी में, खिरोई दरभंगा में और महानंदा किशनगंज एवं पूर्णिया जिला में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।